newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bipin Rawat Helicopter Crash: संसद में रक्षामंत्री ने बताया पूरा घटनाक्रम, CDS बिपिन रावत के निधन पर ऐसा होगा अगला कदम

उन्होंने बिपिन रावत के निधन  समेत सभी सैन्य अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, जनरल रावत, एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शेड्यूल्ड विजिट पर थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि बुधवार को 12.8 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया।

नई दिल्ली। कल तीनों ही सेनाओं के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी के कुन्नूर इलाके में क्रैश हो गया। जिसमें वे खुद, उनकी पत्नी समेत सेना के 11 उच्च अधिकारी मौजूद थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से से बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जिससे पूरा देश शोकाकुल है। सेना में बिपिन रावत द्वारा दिए गए असाधारन योगदान को याद किया जा रहा है। समस्त देश उनके यूं चले जाने से दुखी है। वहीं, भारतीय वायुसेना का उन्नत हेलीकॉप्टर माने जाने वाला एमआई V 17 के इस तरह क्रैश होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए अब भारतीय वायुसेना की तरफ इस घटना की उच्च स्तरिय जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात की थी। इसे लेकर आज उन्होंने संसद के उच्च सदन लोकसभा में बयान दिया।

उन्होंने बिपिन रावत के निधन  समेत सभी सैन्य अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, जनरल रावत, एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शेड्यूल्ड विजिट पर थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि बुधवार को 12.8 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए हैं।


रक्षा मंत्री ने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।  उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मजारे की जांच के लिए उच्च स्तरिय जांच शुरू हो चुकी है। जांच दल घटना स्थल पर पहुंच चुकी है, जो पूरी स्थिति का जायजा लेने का प्रयास कर रही है,  ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस पर परिस्थितियों में यह हादसा हुआ और इसके पीछे की वजह क्या रही थी।

bipin rawat......
\


केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह संसद में  कहा कि,  इस घटना में जनरल बिपिन रावत,मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पी. एस. चौहान,स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,जेडब्ल्यूओ दास,जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ।

संसद में रखा गया दो मिनट का मौन 

इसके अलावा बिपिन रावत के निधन पर संसद में दो मिटन का मौन रखा गया। संसद के सभी सदस्यों पर बिपिन रावत के असामायिक निधन पर सभी ने शोक व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान से किया जाएगा। बता दें कि बिपिन रावत को देश का पहले सीडीएस होने का गौरव प्राप्त था। कई मौकों पर देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने हर अपनी सैन्य कार्यकुशलता का परिचिय देते हुए सेना के तीनों ही अंगों को सबल करने का काम किया। उनके यूं चले जाने से सैन्य हलकों में शोक की लहर ही है। यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति के समान है।