newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अखिलेश का चीन से आयातित कोरोना रैपिड टेस्ट किट को लेकर केंद्र पर हमला, बोले जनता के साथ हुआ धोखा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीन से आयात किए गए कोरोना वायरस रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

लखनऊ। देशभर में कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है अब कोरोनावायरस रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर नया हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीन से आयात किए गए कोरोना वायरस रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

 

उन्होंने बुधवार को कहा कि चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जांच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव अक्सर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हैं। इस बार उन्होंने कोरोना रैपिड टेस्ट किट को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने इसे सरकार की बड़ी लापरवाही बताते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-

चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जाँच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। अब टेस्ट स्थगित करनेवाली ICMR को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जाँच हुई हैं, उनके परिणाम कितने सटीक थे।

गौरतलब है कि कोरोना हॉटस्पॉट में एक साथ कई लोगों के रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट करने का फैसला लिया गया था। लेकिन कुछ जगहों पर रैपिड टेस्टिंग किट में कुछ गड़बड़ी का मामला जब सामने आया तो आईसीएमआर के निर्देश पर इसकी जांच दो दिनों के लिए रोक दी गई है।