newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Tikait : मोदी और बाइडेन की मीटिंग से पहले राकेश टिकैत का बयान, कहा- MNC कंपनियों की वजह से हो रहा किसानों का नुकसान

Rakesh Tikait : दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के नेता राकेश टिकैट ने मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हो रही बैठक में कृषि कानून को उठाने की मांग की है।

नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के नेता राकेश टिकैट ने मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हो रही बैठक में कृषि कानून को उठाने की मांग की है। इस मामले में राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मोदी-बाइडेन की मुलाकात पर यह भी चर्चा हो कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में कृषि नीतियों में बदलाव दुनिया भर के किसानों की जीविका को खतरे में डाल रहे हैं जिससे दुनिया भर के किसानों में विरोध पनप रहा है।’

टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को टैग करते हुए लिखा है, ‘हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। टिकैत ने आगे लिखा, पिछले 11 महीनों के अंदर विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों ने जान गवाई है। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें’।

बता दें कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन को पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। वहीं बाइडन से कृषि कानून को लेकर गुहार लगाने वाले राकेश टिकैत की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर क्लास लगा डाली।