newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm Stir: राकेश टिकैत का फिर नया पैंतरा, कहा- महापंचायतों का दौर अभी चलाता रहूंगा

टिकैत के इस बयान से लग रहा है कि यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के मुद्दे पर सियासत गर्माने का उनका पूरा इरादा है। पंजाब के दौरे पर भी टिकैत जा रहे हैं। वहां भी यूपी के साथ ही विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी भारतीय किसान यूनियन BKU के नेता राकेश टिकैत पैंतरेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उनका ताजा पैंतरा ये है कि किसान आंदोलन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन देश और खासकर यूपी में किसान महापंचायतों का दौर अभी जारी रहेगा। मीडिया से बात करते हुए रविवार को टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा SKM की अगली बैठक 15 दिसंबर को होगी। इसके अलावा महापंचायतों की तारीखों को वो खुद फाइनल करने वाले हैं। टिकैत के इस बयान से लग रहा है कि यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के मुद्दे पर सियासत गर्माने का उनका पूरा इरादा है।

rakesh tikait

टिकैत ने बताया कि आज वो हरियाणा, चंडीगढ़ और अमृतसर के दौरे पर निकल रहे हैं। उनका कहना था कि वहां भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। उनका आंदोलन खत्म कराने के लिए ही वो जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि जब पंजाब के किसानों के 32 संगठनों ने आंदोलन खत्म कर दिया, तो टिकैत फिर क्या करने पंजाब जा रहे हैं ? गौर करने की बात है कि पंजाब में भी अगले साल यूपी के साथ ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे भी लगता है कि राकेश टिकैत का इरादा किसी खास दल की तरफ लोगों को मोड़ने का हो सकता है।

rakesh tikait and yogi adityanath

राकेश टिकैत ने इससे पहले शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का विरोध करने के बारे में अभी कोई फैसला उन्होंने नहीं किया है। बता दें कि टिकैत के परिवार का पश्चिमी यूपी में खासा प्रभाव है। मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में उनका घर है। उनके बड़े भाई नरेश टिकैत बीकेयू के अध्यक्ष हैं। इस संगठन से कई किसान संगठन जुड़े हैं। बीकेयू का प्रभाव यूपी के लखीमपुर खीरी और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भी है।