newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Navami Violence : मुर्शिदाबाद में लगाई गई धारा 144, रामनवमी हिंसा की एनआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

Ram Navami Violence : सुवेंदु अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि मुर्शिदाबाद में एक विशेष समुदाय के लोगों ने सोची समझी रणनीति के तहत रामभक्तों पर हमला किया। उन्होंने राज्यपाल से मुर्शिदाबाद का दौरा करने की गुजारिश भी की।

नई दिल्ली। रामनवमी के पावन पर्व पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा मामले ने तूल पकड़ लिया है। एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। शोभा यात्रा निकाल रहे रामभक्तों पर पत्थरबाजी की घटना के बाद से बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। अब इस मामले में बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनन्द बोस को चिट्ठी लिख कर उनसे इस पूरे मामले की एनआईए जांच कराने की मांग की गई है।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सी.वी. आनन्द बोस को संबोधित करते हुए चिट्ठी में लिखा, पश्चिम बंगाल की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के संबंध में मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं। बंगाल में तृणमूल सरकार के कार्यकाल में अपना त्योहार मना रहे हिंदुओं पर सांप्रदायिक हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं पर पथराव, बमबामी आदि घटनाएं आम घटना होती जा रही है। 2023 में भी रामनवमी समारोह में हिंसा की घटना देखने को मिली थी और अब इस साल भी मुर्शिदाबाद में रामभक्तों पर पत्थरबाजी की गई है। इससे राज्य की खराब कानून व्यवस्था का पता चलता है।

सुवेंदु अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि मुर्शिदाबाद में एक विशेष समुदाय के लोगों ने सोची समझी रणनीति के तहत रामभक्तों पर हमला किया। बीजेपी नेता ने इस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी सवाल उठाए। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद पुलिस ने पत्थरबाजों पर एक्शन लेने के बजाय शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर ही आंसू गैस के गोले दागे। बीजेपी नेता ने राज्यपाल से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने की भी गुजारिश करते हुए इस पूरे मामले की तत्काल एनआईए जांच कराने की मांग की। आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में भी बंगाल में रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।