newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शनिवार को राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का समापन, VHP की अपील – पवित्र कार्य से वंचित लोग जल्दी करें

Ram temple fund: VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल(Vinod Bansal) ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि वे जांच करें कि परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कारोबारी सहयोगी इस पवित्र कार्य से वंचित तो नहीं रहा।

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फंड कलेक्शन अभियान इस संत रविदास जयंती यानी शनिवार (27 फरवरी) को पूर्ण हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि वे जांच करें कि परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कारोबारी सहयोगी इस पवित्र कार्य से वंचित तो नहीं रहा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सभी मदद करने वाले हाथ, सहायक कर्मचारी, या वे लोग जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं (यथा ड्राइवर, पागल, प्रेसमैन, सफाई कर्मी, नाई, मोची आदि), को भी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य-दिव्य मंदिर से जुड़ने का यह अनुपम व पवित्र अवसर मिला या नहीं!

ram mandir FI

अभियान समापन की पूर्व संध्या पर दक्षिणी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 44 दिनों तक चले विश्व के सबसे बड़े अभियान- श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ पिछली मकर संक्रांति अर्थात 15 जनवरी को हुआ था। देश की आधी आबादी को कवर करते हुए 5 लाख गांवों, कस्बों और शहरों में लाखों टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा प्राप्त स्वैच्छिक योगदान, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के SBI / PNB / BOB खातों की स्थानीय शाखाओं में जमा किया जा रहा है। संबंधित रसीद / कूपन संख्या के साथ संग्रह विवरण को दैनिक रूप से एक एप के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है। इस एप को ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है। बंसल ने कहा कि स्वयंसेवक गाँव-गाँव, घर-घर जाकर लोगों मिल कर उनका समर्पण करा रहे हैं ताकि कोई भी इससे बँचित ना रहे।

Vinod Bansal

उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारण बस इस पुण्य कार्य से बंचित रह गए हैं वे सभी हमारे स्थानीय अभियान दल/ उनके क्षेत्र के अभियन कार्यालय, विहिप कार्यालय/पदाधिकारियों या अन्य रामभक्तों से संपर्क कर सकते हैं ताकि वे अपना योगदान देकर रसीद/कूपन प्राप्त करे सकें। अभियान का समापन तय समय अर्थात संत रविदास जयंती यानी 27 फरवरी सनिवार को हो रहा है। लोग हमारी वेबसाइट www.vhp.org या @VHPDigital नामक ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर भी संपर्क कर सकते हैं।