newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में होने वाले हैं। लेकिन चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में होने वाले हैं। लेकिन चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को आज एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि अधिकारी पिछले कुछ समय से ममता सरकार से नाराज चल रहे हैं। वो परिवहन मंत्री के पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। अब उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी है। अधिकारी के बंगाल के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

वहीं शुभेंदु अधिकारी के एमएलए पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि,जिस दिन शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं।

बता दें कि इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से अपनी नाराजगी को साफ जाहिर कर चुके हैं। कई मौकों पर उन्होंने इसकी खुलकर आलोचना भी की। शुभेंदु ने हाल ही में मेदिनीपुर की रैली में कहा था कि कुछ दिनों में उनके ऊपर कुल 11 बार हमले किए जा चुके हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दे दी।