newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस के बयानवीर मंत्रियों ने की मर्यादा तार-तार, आखिर कब जागेगी गहलोत सरकार ?

राजस्थान के चिकित्सा और आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने क्या कहा। मीणा जी 12वीं पास हैं। उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि दवा और दारू में से किसे प्राथमिकता देंगे, तो वो बोले, “आपको पता है कि पटना में शराबबंदी है।

जयपुर। ऐसे नेता और मंत्री कम मिलते हैं, जो अजब-गजब बयान न देते हों या महिलाओं की इज्जत करते हों। आम राय यही है कि अजब-गजब बयानबाजी और महिलाओं के असम्मान में नेताओं को महारत हासिल है। राजस्थान के दो विधायक और दो मंत्रियों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। इनके अजब-गजब बयान सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कैसे लोगों को हम वोट देकर अपना भाग्य विधाता बना देते हैं।

पहले बात करते हैं विधायक दयाराम परमार की। परमार ने राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर जानना चाहा था कि मंत्री बनने के लिए विशेष योग्यता क्या है। उनका कहना था कि विशेष काबिलियत पता चल जाए, तो वह भी भविष्य में मंत्री बनने की कोशिश कर सकते हैं। अब बताते हैं आपको गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों के अजब-गजब बयानों का हाल। राजेंद्र गुढ़ा गहलोत सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री हैं। 10वीं पास हैं। उनका बयान है, “चीफ इंजीनियर से कहा- मेरे गांव में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए।” आगे का गुढ़ा का बयान भी जान लीजिए। कहा कि हेमा बूढ़ी हो गई है। जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है। लोगों ने कैटरीना कहा। इस पर मंत्री ने कहा कि कैटरीना के गालों जैसी सड़क बननी चाहिए। बता दें कि गुढ़ा पहले एक मामले में कह चुके हैं कि आरोपी की बहन-बेटियों को उनके घर से उठाकर ले जाएंगे।

अब आपको बताते हैं कि राजस्थान के चिकित्सा और आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने क्या कहा। मीणा जी 12वीं पास हैं। उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि दवा और दारू में से किसे प्राथमिकता देंगे, तो वो बोले, “आपको पता है कि पटना में शराबबंदी है। वहां लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। मरने से तो अच्छा है कि सरकारी सिस्टम से शराब लेकर पी लें। पीनी है, तो पीयो और नहीं पीनी है, तो मत पीयो।”

अब आते हैं राजकुमार शर्मा पर। शर्मा नवलगढ़ से विधायक हैं। शिक्षा में पीएचडी हैं। सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार भी हैं। इतना पढ़े-लिखे होने के बावजूद महिलाओं का कितना सम्मान वो करते हैं, ये उनके एक बयान से झलकता है। शर्मा ने बयान दिया है, “पीएम ने कंगना रानौत जैसी नाचने वाली समेत 15 सलाहकार रखे हैं। क्या पीएम इतने कमजोर हैं कि 15 सलाहकारों की जरूरत है ? ” इस बयान पर जब वो घिर गए, तो कहा कि कंगना ने किसानों को आतंकी बताया, आजादी को भीख में मिली हुई बताया। इसी वजह से मैंने ये बयान दिया है।