newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली कांग्रेस में नया बखेड़ा, पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से संदीप दीक्षित का नाम गायब

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किए जाने पर क्षोभ जताते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा- मेरा नाम कांग्रेस की स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सब के बीच कांग्रेस में अंदरूनी कलह साफ देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको समझना होगा कि क्यों विधानसभा चुनाव से ऐन पहले दिल्‍ली कांग्रेस में बखेड़ा शुरू हो गया है। दरअसल इस बार पार्टी की कार्यशैली से कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित नाराज नजर आ रहे हैं।Sandeep Dikshit

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किए जाने पर क्षोभ जताते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा- मेरा नाम कांग्रेस की स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है। मैं पार्टी का स्‍टार प्रचारक नहीं हूं, लेकिन दिल्‍ली के स्‍थानीय मुद्दों के साथ बहुत करीबी संपर्क नहीं रखा है। मैं पार्टी का बड़ा नेता नहीं हूं।

संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से लेकर दिल्ली कांग्रेस को संभालने वालों से मेरा गहरा विवाद है। संदीप दीक्षित बोले- मैं सुभाष चोपड़ा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे वहां से फोन आएगा, लेकिन मैंने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है और करता रहूंगा।

संदीप दीक्षित ने बताया कि उनकी मां और दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के पार्टी और दिल्‍ली को दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। दिल्‍ली और कांग्रेस के लिए शीला दीक्षित ने बहुत कुछ किया है।