newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa: शिवसेना ने राहुल और प्रियंका को निशाने पर लिया, संजय राउत बोले- इतना आत्मविश्वास आता कहां से है

Goa : राउत ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचे हैं। बाकी ने उसे छोड़ दिया। शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस को इस कठिन हालात में समर्थन देने की पेशकश की, लेकिन कांग्रेस न जाने क्या सोच रही है।

मुंबई। गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच अब महाराष्ट्र में मिलकर सरकार चला रही शिवसेना और कांग्रेस के बीच तनातनी और बढ़ने लगी है। शिवसेना ने कांग्रेस से गोवा में गठबंधन करने के लिए कहा था। कांग्रेस ने इससे इनकार कर दिया। इस पर शिवसेना के प्रवक्ता और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने इस बार राहुल गांधी और प्रियंका पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि राहुल और प्रियंका से कई बार बात हुई, लेकिन मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि कांग्रेस की जीत को लेकर इतना आत्मविश्वास भला दोनों में आ कैसे और कहां से रहा है। राउत ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि दोनों से लगता है कि आत्मविश्वास उधार लेना होगा।

rahul gandhi

राउत ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचे हैं। बाकी ने उसे छोड़ दिया। शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस को इस कठिन हालात में समर्थन देने की पेशकश की, लेकिन कांग्रेस न जाने क्या सोच रही है। अगर वो अकेले चुनाव लड़ेगी, तो 10 सीटें भी नहीं पाएगी। राउत ने कहा कि हमने गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडुराव, दिगंबर कामत और गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर से भी चर्चा की थी। हमने 30 सीटों का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया था। बाकी 10 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ने की बात रखी थी, लेकिन उसे भी कांग्रेस ने नहीं माना।

संजय राउत के इस बयान के बाद अब साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भले ही कांग्रेस की मदद से शिवसेना सरकार चला रही है, लेकिन दोनों के बीच तल्खी बढ़ रही है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले कई बार शिवसेना पर ही निशाना साध चुके हैं। यहां तक कि नाना पटोले ने ये एलान भी कर दिया था कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ेगी। उद्धव ठाकरे ने नाना के बयानों पर राहुल गांधी से भी बात की थी, लेकिन राहुल के भरोसा देने पर भी नाना पटोले की बयानबाजी थमी नहीं है।