newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: ‘मैं पाकिस्तान वापस गई तो…’, Pak नहीं जाना चाहती सीमा हैदर, चाचा और भाई को लेकर भी किया बड़ा खुलासा

Seema Haider: aसीमा का कहना है कि वहां लोग मुझे मार देंगे। वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना सकती। सीमा हैदर ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती साथ ही अब सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उसने खास अपील की है।

नई दिल्ली। सीमा हैदर को 2 दिनों तक यूपी एसटीएफ की पूछताछ हो चुकी है। अब घर आने के बाद एक बार फिर से सीमा हैदर मीडिया से लगातार रूबरू हो रही हैं। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर इन दिनों भारतीय चैनलों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। लगातार एक के बाद एक मीडिया से जुड़े लोग सीमा हैदर का इंटरव्यू लेने उसके घर रबूपुरा पहुंच रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर ने न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान अपने पाकिस्तान वापस लौटने को लेकर बात की। सीमा ने कहा कि वो भारत में ही रहना चाहती हैं। सचिन मीणा संग उसकी शादी हो चुकी है और वो अपने बच्चों को लेकर सचिन के पास ही रहेगी। आगे सीमा हैदर ने कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाता है वो मर जाएगी।

Seema Haider

सीमा का कहना है कि वहां लोग मुझे मार देंगे। वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना सकती। सीमा हैदर ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती साथ ही अब सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उसने खास अपील की है।

Seema Haider

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से 3 देशों की सीमा पार कर भारत आई हैं।
सीमा हैदर का कहना है कि वो ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करती हैं और दोनों के बीच पब्जी गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ। सीमा ने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन संग शादी की भी बात कही। बाद में सीमा अपने बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश करके सचिन मीणा संग रहने लगी है। हालांकि सच सामने आने के बाद से ही सीमा भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। भारतीय जांच एजेंसियां सीमा की पब्जी लव स्टोरी को झूठा मान रही हैं और आशंका जता रही हैं कि वो भारत में किसी दूसरे मकसद से भी आई हो सकती है।

पीएम मोदी और सीएम योगी से की ये अपील

सीमा ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा करती है। उसे भरोसा है कि वो उसे भारत में रहने की इजाजत देंगे और उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजेंगे। सीमा हैदर ने अपील की है कि उसे भारत में ही रहने की इजाजत दी जाए। अपने चाचा और भाई को लेकर भी सीमा का कहना है कि उसके पैदा होने से पहले उसके चाचा पाकिस्तानी सेना में थे और उसका भाई मजदूरी करता है। जबकि खबर है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में बड़ी पोस्ट पर तैनात है। तो वहीं, उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में ही हैं। अब देखना होगा कि क्या सीमा का ये बयान सच है या फिर वो बचने के लिए सारी बातें कर रही है…