newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: राम नगरी अयोध्या पहुंचे शिंदे-फडणवीस, किए रामलला के दर्शन, समर्थकों को दिया ये बड़ा संदेश

इस दौरान फडणवीस और शिंदे कारसेवकों से भी मुखातिब हुए। बता दें कि शिंदे सरयू तट पर बने अस्थायी हैलीपेट पर उतरे, जहां शिवसैनिकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शिंदे ने महंत रामचंद्र दास परमहंस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके मौके पर एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी उनके साथ मौजूद थे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने समर्थकों के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उनका स्वागत-सत्कार किया गया। किसी ने उनके स्वागत में जय श्री राम के नारे लगाए, तो किसी ने एकनाथ शिंदे जिंदाबाद के नारे लगाए। शिंदे पहले लखनऊ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अयोध्या का रुख किया। जहां बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। अयोध्या की गलियां वर्तमान में भगवान राम के भजनों से गूंजयमान है। जिस पर शिवसैनिक थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बात की खुशी है कि मुझे अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मुझे यह जानकर हर्ष की अनुभूति प्राप्त होती है कि पूर्व में मुझे राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस दौरान फडणवीस और शिंदे कारसेवकों से भी मुखातिब हुए। शिंदे सरयू तट पर बने अस्थायी हैलीपेट पर उतरे, जहां शिवसैनिकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शिंदे ने महंत रामचंद्र दास परमहंस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके मौके पर एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी उनके साथ मौजूद थे। इस बीच एकनाथ शिंदे की महंत रामचंद्र दास परमहंस के शिष्य आचार्य नारायण मिश्र से मिलना हुआ। जिन्होंने मंदिर आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं हनुमानगढ़ी में भी राम भक्तों का उत्साह अपने चरम पर नजर आ रहा है। भारी संख्या में शिवैसनिक हनुमानगढ़ी में नजर आ रहे हैं।

उधर, शिंदे और फडणवीस हनुमानगढ़ी भी पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका स्वागत सत्कार किया। इस बीच शिंदे का शिवसैनिकों ने स्वागत किया। उधऱ, शिंदे ने उन सभी लोगों के प्रति अपना धन्यावाद भी ज्ञापित किया, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को मूर्त रूप देने की दिशा में अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस बीच शिंदे ने यह भी कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए हमें बीते दिनों तीर कमान का चिन्ह भी मिला। बता दें कि बीते शनिवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अपने समर्थकों के साथ अयोध्या रवाना हुए थे।