newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Bar Row: स्मृति ईरानी के समर्थन में आई शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, बेटी का बचाव करते हुए कांग्रेस को दे दी नसीहत

Priyanka Chaturvedi : वहीं, अब इन सबके बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वो महज अभी 18 वर्ष की है। अभी तो उसे यह भी पता नहीं होगा कि रेस्तरां के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के क्या नियम होते हैं। और नियमों का उल्लंघन करने पर क्या सजा मिलती है।

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में रेस्तरां संचालित करने हेतु अवैध तरीके से लाइसेंस हासिल करने के आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद कांग्रेस ईरानी पर हमलावर हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर उक्त मामले को लेकर ईरानी की घेराबंदी भी शुरू कर दी। उन्होंने ईरानी से इस्तीफा तक देने की मांग कर दी थी, जिसके जवाब में ईरानी ने भी प्रेसवार्ता कर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे अमेठी में राहुल गांधी को पराजित करने की सजा मिल रही है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र कर कहा कि मैं फिर राहुल गांधी को धूल चटाउंगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी 18 वर्षीय बेटी है, जो कि अभी कॉलेज फस्ट ईयर में पढ़ती है। मेरी बेटी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उधर, कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि संसद के मानसून सत्र में भी इस मसले को उठाया जाएगा।

smriti irani

वहीं, अब इन सबके बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वो महज अभी 18 वर्ष की है। अभी तो उसे यह भी पता नहीं होगा कि रेस्तरां के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के क्या नियम होते हैं। और नियमों का उल्लंघन करने पर क्या सजा मिलती है। ऐसे में इस तरह के आरोप लगाए जाना ही निराधार है। प्रियंका ने आगे कहा कि 18 साल की बच्ची को बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। प्रियंका ने कहा कि मैं भी 19 साल के बच्चे की मां हूं और मेरी हमेशा ही यही कोशिश रहती है कि अपने बच्चों को राजनीति से दूर रखूं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की आड़ में बच्चों को निशाना बनाना सही नहीं है।

Priyanka Chaturvedi

ईरानी ने भी दिया था मुंहतोड़ जवाब 

आपको बता दें कि अपनी बेटी पर लगे आरोपों के बाद स्मृति ईरानी ने बचाव किया था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की आड़ में मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मैं साफ कर देना चाहती हूं कि इन सभी लोगों से कोर्ट में हिसाब मागूंगी। लिहाजा उन्होंने इस पूरे मसले को लेकर कोर्ट में उठाने के संकेत दे दिए हैं। ध्यान रहे कि ईरानी ने यह भी कहा था कि मुझे विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराने की सजा मिल रही है, लेकिन मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मैं फिर राहुल को अमेठी में धूल चटाउंगी। बहरहाल, अभी इस पूरे मामले को लेकर राजनीति की दुनिया में तूफान आ चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।