newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रियंका गांधी को बनाया जाए कांग्रेस का अध्यक्ष? चिंतिन शिविर में उठी ऐसी मांग

दरअसल, उदयपुर में चल रहे चिंतिन शिविर में प्रियंका गांधी वाड्रा को अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है। यह मांग कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मनाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। लेकिन वे मानने को कतई तैयार नहीं हो रहे हैं। लिहाजा प्रियंका गांधी देश का लोकप्रिय चेहरा हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से नहीं, अपितु कई वर्षों से कांग्रेस में अध्यक्ष पद की कमान किसे सौंपी जाए। इसे लेकर चर्चा अपने चरम पर है। कई मर्तबा इस संदर्भ में बैठकें की जा चुकीं हैं। लेकिन अभी तक सार्थक नतीजा सामने नहीं आया है। लेकिन अब अध्यक्ष पद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उदयपुर में चल रहे चिंतिन शिविर में प्रियंका गांधी वाड्रा को अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है। यह मांग कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मनाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। लेकिन वे मानने को कतई तैयार नहीं हो रहे हैं। लिहाजा प्रियंका गांधी देश का लोकप्रिय चेहरा हैं। अब उन्हें अध्यक्ष बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उक्त कथन का कई कांग्रेसी नेताओं ने समर्थन किया। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपेंद्र हूड्डा समेत कई नेता शामिल हैं। जिन्होंने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की पैरोकारी की है।

कांग्रेस के चिंतन शिविर में उठी मांग, राहुल गांधी तैयार नहीं हैं तो प्रियंका गांधी को बनाया जाए अध्यक्ष

इसके साथ ही चिंतिन शिविर में पार्टी की दुरूह होती स्थिति पर भी चर्चा की गई है। विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की स्थिति पर चिंता जाहिर की गई है। राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर आगामी दिनों में पार्टी की स्थिति को दुरूस्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो निकटतम गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को निराशाजनक परिणाम का सामना करना होगा।

UP Congress split due to Priyanka Gandhi stay away thousands of workers resigned or were expelled | यूपी: प्रियंका गांधी के दूर रहने से कांग्रेस में फूट, दावा है कि इतने हजार

इसके साथ ही बैठक में विभिन्न गलतियों पर ध्यानार्षण किया गया है। बहरहाल, चिंतिन शिविर की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि हम आगामी दिनों में पार्टी की स्थिति को दुरूस्त करने हेतु कदम उठाने में कोई गुरेज नहीं करेंगे और यह समय भी है कि हम अपनी पूर्ववर्ति त्रुटियों से सबक लेते हुए सीखे, ताकि कालांतर में जिन त्रुटियों की पुनरावृत्ति हुई है, वह दोबारा न हो सकें।