newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला? सिद्धारामैया बोले- मुझे ऐसा नहीं कहा गया

कांग्रेस आलाकमान ने आखिरकार सिद्धारामैया को कर्नाटक का सीएम बनाने का फैसला कर लिया। उनके डिप्टी के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार होंगे। खबर ये आ रही थी कि कांग्रेस ने सिद्धारामैया और शिवकुमार के बीच पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर काम किया है। सिद्धारामैया कह रहे हैं कि पार्टी ने उनसे ऐसा कुछ भी नहीं बताया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने आखिरकार सिद्धारामैया को कर्नाटक का सीएम बनाने का फैसला कर लिया। उनके डिप्टी के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार होंगे। खबर ये आ रही थी कि कांग्रेस ने सिद्धारामैया और शिवकुमार के बीच पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर काम किया है। यानी पहले ढाई साल सिद्धारामैया सीएम रहेंगे और फिर ढाई साल सीएम का पद शिवकुमार को मिलेगा, लेकिन अब सिद्धारामैया ने ऐसे किसी फॉर्मूले की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है। मीडिया के सवाल पर सिद्धारामैया ने कहा कि उन्हें इस बारे में कांग्रेस आलाकमान ने कुछ नहीं बताया है।

siddaramaiah and dk shivkumar

उधर, डीके शिवकुमार भी सिर्फ इतना कहते दिखे कि कर्नाटक की भलाई के लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के फैसले को माना। शिवकुमार पहले भी कांग्रेस को अपनी मां जैसा बता चुके हैं। जेल में सोनिया गांधी के मुलाकात के लिए आने की बात कहते हुए वो भावुक भी हुए थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद शिवकुमार ने ये भी कहा था कि सभी 135 विधायक उनके हैं। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान के पर्यवेक्षकों के सामने ज्यादातर विधायकों ने सिद्धारामैया को सीएम बनाने के पक्ष में अपनी राय रखी थी। इससे शिवकुमार को झटका लगा है।

dk shivkumar congress

शिवकुमार के भाई और कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश भी सीएम पद सिद्धारामैया को दिए जाने से असंतुष्ट दिखे। सुरेश ने कहा कि अभी कर्नाटक और उसकी जनता की भलाई के लिए सोचा जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले वक्त में क्या करना है, ये बाद में देखेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक में 135 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को 66 सीटें मिली थीं। कांग्रेस के लोग मानते हैं कि कर्नाटक में इस जीत का श्रेय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार के खाते में ही जाता है। उनको सीएम न बनाए जाने पर तमाम लोग हैरत में भी दिखाई दिए।