newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Polls: भरे मंच से सिद्धू ने राहुल गांधी से पूछा- पंजाब में कौन है CM फेस, दिया ये जवाब

Punjab Polls: वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, ”नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा।”

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस सीएम चेहरे को लेकर घमासान तेज है। चुनाव से पहले सबसे बड़ा सस्पेंस इस बात को लेकर जारी है कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री  चेहरा (Punjab Congress CM Face) कौन होगा? पार्टी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बीच ही सीएम पद को लेकर दावेदारी मानी जा रही है।  इसी बीच आज जालंधर में पार्टी की वर्चुअल रैली के मंच से सिद्धू ने यह सवाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछ लिया? नवजोत सिद्धू ने पूछा कि पंजाब में पार्टी का एजेंडा कौन लागू करवाएगा? कौन होगा CM का चेहरा?  जिस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में कार्यकर्ताओं की राय लेकर ही कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएगे।

Rahul Gandhi

वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, ”नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा।”

राहुल गांधी ने कहा, ”कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ये एक विचारधारा है और इस विचारधारा में हम सब एक हैं। ऐसा कहा जाता है कि पंजाब 5 नदियों का राज्य है लेकिन अगर आप गहराई से देखें तो वो 5 नदियां एक नदी से आती हैं और फिर वो 5 नदियां समुद्र में मिल जाती हैं।”