newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, गोली चलाने वाले 2 शूटरों को पुलिस ने धर दबोचा

Sidhu Moose Wala Murder: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों ही शूटर हैं, जिन्होंने मूसेवाला पर फायरिंग की थी। माना जा रहा है कि यह दोनों ही शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे और इनका आपराधिक इतिहास है।

नई दिल्ली। 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला से सिक्योरिटी वापस ली थी। जिसको लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी।  ध्यान रहे कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या को ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया था, जब पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी और उसके ठीक एक दिन बाद ही उनकी हत्या को अंजाम दे दिया गया था, जिसके बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई थी। वहीं, अपनी सरकार के बचाव में आई राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि मसले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस पर राजनीति न करें, क्योंकि यह गंभीर विषय है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पंजाब की मान सरकार इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि आगामी दिनों में नजीर बनेगी। बता दें कि तब से लेकर अब तक सिद्धू मूसेवाला मामले में कई आरोपियों को धर दबोचा जा चुका है। अब इसी बीच इस पूरे मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है कि मूसलेवाला हत्या की मामले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाला शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी को धर दबोचा है। इसके अलावा पुलिस ने मामले में 2 और मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रियव्रत उर्फ फौजी को पुलिस ने गुजरात के मुद्रा से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किए हैं। जिनमें 8 ग्रेनेड, 3 पिस्तौल और लगभग 50 गोलियां शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों ही शूटर हैं, जिन्होंने मूसेवाला पर फायरिंग की थी। माना जा रहा है कि यह दोनों ही शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे और इनका आपराधिक इतिहास है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया था कि मूसेवाला को उसके गैंग ने मरवाया है।

आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) के रूप में हुई है। वहीं
गिरफ्तार किए गए तीसरे व्यक्ति की पहचान पंजाब के भटिंडा निवासी केशव कुमार (29) के रूप में की गई है।