newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिंगापुर की यूनिवर्सिटी का दावा, मई की इस तारीख तक भारत से टल जाएगा कोरोना का संकट!

भारत में इस जानलेवा महामारी के चपेट में अबतक 27,892 लोग आ चुके हैं और 872 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच 6185 लोग इस वारयस से जंग जीत चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर हर देश त्रस्त है, इसकी वैक्सीन बनाने को लेकर कई देश काम कर रहे हैं, माना जा रहा है कि जबतक इसकी वैक्सीन नहीं मिलती तबतक इसका इलाज मुश्किल है। इस बीच सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी ने भारत से कोरोना के खात्मे को लेकर दावा किया है कि मई की 21 तारीख तक कोरोना भारत में खत्म हो जाएगा।

india Corona

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना 21 मई तक खत्म (97% तक) हो जाएगा। SUTD रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में स्थिति बेहतर रही है, और ये बात WHO ने भी मानी है।

singapore report corona

अपने दावे को लेकर यूनिवर्सिटी का कहना है कि सभी देशों में कोरोना की स्टेज और स्थिति को देखते हुए कोरोना महामारी के जीवन चक्र को समझते हुए एक अनुमान के तौर पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है। यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में भारत समेत कई अन्य देशों में कोरोना के खत्म होने की तारीख का जिक्र किया है। SUTD का दावा है कि दुनियाभर में 29 मई तक कोरोना 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा लेकिन इसके 100 फीसदी खत्म होने में 8 दिसंबर तक का समय लगेगा।

telangana corona

SUTD के शोधकर्ताओं ने फिलहाल 28 देशों में कोरोना वायरस के खत्म होने की लिस्ट जारी की है. इन देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, जापान, कनाडा समेत कुल 28 देश हैं। इसके अनुसार सिंगापुर में 4 जून को, सऊदी अरब में 21 मई, अमेरिका में 11 मई, इटली में 7 मई, कतर में 26 जुलाई, पाकिस्तान में 3 जून और नाइजीरिया में 19 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण के खत्म होने की संभावना जताई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार जापान में 9 मई, कनाडा में 16 मई, तुर्की 15 मई, संयुक्त अरब अमीरात में 15 मई, सूडान में 4 मई और मिस्र में 20 मई, रूस में 19 मई, ईरान में 10 मई, यूके में 13 मई, स्पेन में 1 मई, फ्रांस में 3 मई और जर्मनी में 30 अप्रैल तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो सकता है।

बता दें कि भारत में इस जानलेवा महामारी के चपेट में अबतक 27,892 लोग आ चुके हैं और 872 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच 6185 लोग इस वारयस से जंग जीत चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,396 नए मामले और 48 मौतें हुई हैं।