newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फूटा गुस्सा, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

Smriti Irani slams Kamal Nath : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी (Imarti Devi) पर दिए गए बयान पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस समेत गांधी परिवार को निशाने पर लिया है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी (Imarti Devi) पर दिए गए बयान पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस समेत गांधी परिवार को निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने पूछा कि कमलनाथ के महिला विरोधी बयान पर गांधी परिवार बिल्कुल चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा, ‘पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को लेकर जो शब्द कहे हैं उसके बाद मुझे नहीं लगता कि किसी भी सफाई का कोई मतलब है। एक महिला को अपमानित करने वाले शब्द कहे गए हैं वहीं दूसरी ओर गांधी परिवार चुप है। आखिर इस मामले में उन्हें सांप क्यों सूंघ गया है? मुझे नहीं लगता कि एक महिला को अपमानित करने के मामले में गांधी परिवार कमलनाथ के खिलाफ को कार्रवाई करेगा। चाहे दिग्विजय हों या कमलनाथ, ये वो लोग हैं जो गांधी परिवार की रसोई में आग जलाते रहेंगे।’

गौरतलब है कि राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा, ‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’ इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगती है। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है? ये क्या आइटम है?’