newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah’s Sharp Taunt On Sonia And Rahul Gandhi : सोनिया जी, आपका ‘राहुल एयरक्राफ्ट’ फिर हो जाएगा क्रैश, अमित शाह का तीखा तंज

Amit Shah’s Sharp Taunt On Sonia And Rahul Gandhi : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर’ जैसी है। महाराष्ट्र के लोगों के सामने दो पक्ष हैं-एक महाविकास अघाड़ी, जो औरंगजेब फैन क्लब है और दूसरा महायुति जो छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के सिद्धांतों का पालन कर रहा है। अब आपको तय करना है, विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जलगांव, जिंतूर और धुले में अलग-अलग रैलियों को संबोधित किया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शाह बोले, सोनिया जी, मेरी बात ध्यान से सुन लो आपका ‘राहुल एयरक्राफ्ट’ महाराष्ट्र चुनाव में फिर क्रैश हो जाएगा। अमित शाह ने लोगों से कहा कि महायुति का मतलब है ‘विकास’ और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है ‘विनाश’, अब आपको तय करना है, विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को। शाह ने कहा, मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर’ जैसी है, जबकि तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने जिंतूर में कहा कि वक्फ बोर्ड ने कई गांवों की जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित किया है जिसमें मंदिर, किसानों की जमीन भी शामिल है। हम उसमें (वक्फ अधिनियम) संशोधन के लिए एक विधेयक लाए लेकिन राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध किया। धुले के लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले, महा विकास अघाड़ी केवल तुष्टिकरण करना चाहती है। सत्ता हासिल करने के लिए, उद्धव जी बालासाहेब ठाकरे के सभी सिद्धांतों को भूल गए हैं।

शाह बोले, उद्धव बाबू, आज आप किसके साथ बैठे हैं? आज आप उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलने, राम मंदिर के निर्माण, धारा 370 को हटाने और पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आपत्ति जताई थी। महाराष्ट्र के लोगों के सामने दो पक्ष हैं-एक महाविकास अघाड़ी, जो औरंगजेब फैन क्लब है और दूसरा महायुति जो छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के सिद्धांतों का पालन कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने जलगांव में राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति झूठ और लोगों को गुमराह करने पर आधारित है। राहुल बाबा महाराष्ट्र में संविधान लहरा रहे थे, लेकिन जब संविधान की कॉपी खोली गई तो पन्ने खाली थे, मुझे संदेह है कि क्या उन्होंने संविधान भी पढ़ा है।