newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व CM की ऐश पर सरकार का हंटर, उठाया ये सख्त कदम

बड़े-बड़े मकानों में सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों के साए में ऐश काट रहे जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व सीएम पर मोदी सरकार का हंटर चला है। सरकार ने एक आदेश जारी कर इनके लिए बनी एसएसजी की सुरक्षा हटा ली है। अब इन पूर्व सीएम को एसएसजी की सुरक्षा नहीं मिलेगी।

श्रीनगर। बड़े-बड़े मकानों में सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों के साए में ऐश काट रहे जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व सीएम पर मोदी सरकार का हंटर चला है। सरकार ने एक आदेश जारी कर इनके लिए बनी एसएसजी की सुरक्षा हटा ली है। अब इन पूर्व सीएम को एसएसजी की सुरक्षा नहीं मिलेगी। इनकी सुरक्षा का ऑडिट होगा और फिर उस हिसाब से नया कदम सरकार उठाएगी। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने ये आदेश जारी किया है। एसएसजी में तैनात 82 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उनके मूल विंग या जरूरत की जगह भेजने के आदेश दिलबाग सिंह ने दिए हैं। इसके बाद 5 हेड कॉन्सटेबल, 39 सेलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबल और 2 कॉन्सटेबल को अन्य जगह तैनात कर दिया गया है। जबकि, 6 सेलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबलों को एसएसजी से हटाकर सिक्यूरिटी विंग में भेजा गया है।

jammu Kashmir Indian Army pic

सभी पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद की एसएसजी सुरक्षा पर हर साल करोड़ों का खर्च आ रहा था। एसएसजी से 7 इंस्पेक्टर भी हटाकर सिक्यूरिटी विंग में और 2 इंस्पेक्टरों को आर्म्ड पुलिस में भेजा गया है। एक इंस्पेक्टर जम्मू जोन गए हैं। टेलीकॉम से जुड़े 4 एएसआई को भी आर्म्ड पुलिस में भेजा गया है। 3 सबस इंस्पेक्टर को आर्म्ड जोन और 1 को कश्मीर जोन में तैनाती दी गई है। एसएसजी के बारे में नया नियम बनाया गया है कि वो सिर्फ पदासीन सीएम और उनके घरवालों की सुरक्षा करेगी। अभी वहां कोई सीएम नहीं है। ऐसे में एसएसजी का आकार घटा दिया गया है।

JAMMU AND KASHMIR

इस बारे में 18 जुलाई 2021 और फिर 19 सितंबर 2021 को सुरक्षा मामलों की समन्वय समिति की बैठक में इस बारे में फैसला हुआ था। इसके बाद 31 दिसंबर को एसएसजी सुरक्षा हटाने के बारे में आदेश दिया गया। एसएसजी में अब डीआईजी और एसएसपी रैंक के अफसरों की तैनाती भी नहीं की जाएगी। साथ ही अफसरों और जवानों की संख्या भी काम चलाने लायक ही रखी जाएगी। एसएसजी की कमान अब डीएसपी रैंक के अफसर के पास होगी।