newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Statue of Unity: दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देखने पहुंचे पर्यटकों की संख्या हुई 50 लाख के पार

Statue of Unity: खास बात यह है कि, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी(Statue of Unity) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra PM Modi) का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इस प्रतिमा को बनाने को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री होने के दौरान ही कर दी थी।

नई दिल्ली। गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया इलाके में स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को लेकर जानकारी सामने आई है, यहां पर्यटकों के पहुंचने की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। इस संख्या के आधार पर साफ हो चुका है कि, दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि, 31 अक्‍टूबर, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की विश्‍व की सबसे ऊंची 182 मीटर की प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण किया था। इस प्रतिमा को देखने वाले लोगों की संख्या अब 50 लाख के पार पहुंच गई है। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक अब तक स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर 50 लाख से अधिक पर्यटक आ चुके हैं। हर दिन यहां आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

patel modi

खास बात यह है कि, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इस प्रतिमा को बनाने को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री होने के दौरान ही कर दी थी। इस जगह प्रतिमा के अलावा फ्लावर वैली, सफारी पार्क, चिड़ियाघर, रिवर राफ्टिंग, बटरफ्लाई गार्डन, कैक्‍टस गार्डन, चिल्‍ड्रंस पार्क आदि कई दर्शनीय स्‍थल हैं।

Statue OF Unity in night

बता दें कि प्रतिमा के पास ही एक म्‍यूजियम का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आजादी से पहले के भारत के 562 रजवाड़ों के इतिहास को दिखाया जाएगा। इतिहास है कि सरदार पटेल ने बिना शर्त इन सभी रजवाड़ों का विलय भारत में करवा था।

गुजरात विधानसभा में सरकार ने बताया कि एशियाई शेरों के एकमात्र बसेरे सासण गीर जंगल में एक साल में सात लाख 74 हजार पर्यटक आए, जिनसे करीब 11 करोड़ रुपये की आय हुई। सासण गीर में 206 शेर, 309 शेरनी तथा 29 शावक हैं। यहां कुल शेरों की संख्‍या 544 हो गई है।