newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: TMC में घरवापसी करना मुकुल रॉय को पड़ सकता है महंगा, छीन सकती है विधायकी!, शुभेंदु ने उठाया बड़ा कदम

West Bengal: भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष को 83-कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय को अयोग्य घोषित करने के लिए एक याचिका दी है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और राज्य की ममता सरकार के बीच सियासी घमासान लगातार देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां  नंदीग्राम (Nandigram) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आमने सामने है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में पश्चिम बंगाल में भाजपा का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय को महंगा पड़ सकता है। दरअसल भाजपा मुकुल रॉय की विधायकी छीनने की कोशिश में जुट गई है। शुक्रवार को शुभेंदु ने विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता खारिज करने की मांग की है।

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष को 83-कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय को अयोग्य घोषित करने के लिए एक याचिका दी है।

गौरतलब है कि 11 जून को मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे। इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा था कि, मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा।