newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamilnadu Politics : तमिलनाडु में मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि बनेंगे मंत्री, 14 दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ

Tamilnadu Politics : विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इस विज्ञप्ति में साफ शब्दों में बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित किया जाएगा।

चेन्नई। तमिलनाडु की सियासत में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन 14 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेपौक-थिरुवल्लिकेनी सीट से विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए राज्यपाल आरएन रवि से गुजारिश की थी।

वहीं आपको बता दें कि विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इस विज्ञप्ति में साफ शब्दों में बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित किया जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि 45 वर्षीय उदयनिधि पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह अभिनेता और फिल्मकार हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने सत्ताधारी डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा था कि डीएमके राजनीतिक पार्टी न होकर एक कॉर्पोरेट कंपनी की तरह कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री स्टालिन जल्द ही अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को अपनी कैबिनेट में शामिल कर आने वाले पीढ़ी के लिए राजनीतिक मंच खड़ा करने की कोशिश करेंगे।

तिरुपुर में आयोजित किए गए एक राजनीतिक प्रोग्राम के दौरान मुख्य विपक्षी नेता पलनीस्वामी ने सत्ताधारी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी उनसे अलग है क्योंकि हमारे यहां के नेता एक परिवार से नहीं आते हैं और हमारी पार्टी के नेता अपने लिए नहीं बल्कि तमिलनाडु के लोगों के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ने के लिए तैयार रहते हैं।