newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA Meeting in Mumbai: मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक से ठीक पहले तेज प्रताप का बड़ा बयान, पीएम कैंडिडेट को लेकर कही ये बात

INDIA Meeting in Mumbai: आज 31 अगस्त को होने जा रही इंडिया एलाइंस की बैठक काफी खास है। आज शाम 6 बजे से शुरू होने जा रही ये बैठक 1 सितंबर तक चलेगी। अब आज शाम होने जा रही बैठक से ठीक पहले वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।

नई दिल्ली। आज 31 अगस्त को एक तरफ जहां देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। तो वहीं, एनडीए के मुकाबले के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की भी खास बैठक मुंबई में होने जा रही है। एनडीए के मुकाबले के लिए 28 दलों के मेल से बने इस एलायंस की बैठक के लिए लगभग सभी विपक्षी दल वहां पहुंचने लगे हैं। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। वहीं दूसरी बैठक 17 से 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। इसी बैठक के दौरान ही गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया था। हालांकि आज 31 अगस्त को होने जा रही इंडिया एलाइंस की बैठक काफी खास है। आज शाम 6 बजे से शुरू होने जा रही ये बैठक 1 सितंबर तक चलेगी।

tej pratap yadav 1

विपक्ष अपने इस इंडिया एलाइंस को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे कर रहा है। विपक्ष के दावे हैं कि हमारा एलियांज भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देगा। हमारा गठबंधन नफरत फैलाने वाली शक्ति (भारतीय जनता पार्टी) को कमजोर करने के लिए बनाया गया है। हालांकि विपक्ष के गठबंधन में मतभेद तो इन दावों का उलट ही दिखा रहे हैं। गठबंधन में शामिल दल पीएम पद के चेहरे को लेकर असमंजस में हैं।

हर दल की तरफ से अपने प्रमुख चेहरे को आगे किया जा रहा है। शिवसेना-यूबीटी की तरफ से उद्धव ठाकरे के नाम को पीएम पद के लिए आगे किया गया है। टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को और जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के नाम को आगे रखा गया है। इसी तरह समाजवादी पार्टी की तरह से अखिलेश यादव के नाम को पीएम पद के तौर पर सबसे उपयुक्त बताया गया है। अब आज शाम होने जा रही बैठक से ठीक पहले वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।

india opposition

तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि अगले साल 2024 में केंद्र में इंडिया गठबंधन वाली सरकार होगी। मेरी भविष्यवाणी कभी गलत साबित नहीं होती है। आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि उसके अगले साल 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार होगी। जब नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट होने को लेकर तेज प्रताप यादव से सवाल किया जाता है तो इस पर तेज प्रताप यादव कहते हैं कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। अभी उन लोगों का लक्ष्य केवल विपक्षी एकता को देश में आगे लाना है ताकि नफरत फैलाने वाली शक्ति यानी भाजपा को कमजोर किया जा सके। तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल विपक्ष के गठबंधन को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। पीएम कैंडिडेट को लेकर मीटिंग में ही फैसला होगा…