newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में नौकरी का वादा पूरा न होने से भड़क रहा युवाओं का गुस्सा, आरा पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की रोकी गाड़ी, जमकर प्रदर्शन

बिहार में जेडीयू के साथ सरकार बनाते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि वो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। सीएम नीतीश कुमार तो उनसे भी आगे बढ़कर बोले थे कि 12 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार के अन्य साधन मुहैया कराएंगे, लेकिन इस दिशा में काम होता नहीं दिख रहा। नतीजे में युवा नाराज हैं।

आरा। बिहार में जेडीयू के साथ सरकार बनाते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि वो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। सीएम नीतीश कुमार तो उनसे भी आगे बढ़कर बोले थे कि 12 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार के अन्य साधन मुहैया कराएंगे, लेकिन इस दिशा में काम होता नहीं दिख रहा। नतीजे में युवा नाराज हैं। युवाओं की इस नाराजगी का सामना शुक्रवार को आरा में तेजस्वी यादव को झेलना पड़ा। सर्किट हाउस से आरा के मानसिक चिकित्सालय की तरफ जा रहे तेजस्वी की गाड़ी को सर्किट हाउस गेट के पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने रोक लिया और जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

बड़ी मुश्किल से तेजस्वी यादव को नाराज युवाओं की भीड़ से प्रशासन और पुलिस ने वहां से निकाला। तेजस्वी ने गाड़ी से बाहर निकलकर युवाओं से बात करने या उन्हें भरोसा दिलाने की कोई कोशिश नहीं की। आरा के डीएम दफ्तर में सुबह तेजस्वी ने प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद वो कोइलवर के मानसिक रोग चिकित्सालय जा रहे थे। सर्किट हाउस से निकलते ही तेजस्वी का सामना बीटीईटी BTET और सीटीईटी CTET पास कर चुके अभ्यर्थियों से हुआ। ये सभी तेजस्वी के सर्किट हाउस से बाहर आने का इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे। तेजस्वी के बाहर निकलते ही युवाओं ने नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी रोक ली।

nitish kumar and tejashwi yadav

बीटीईटी और सीटीईटी पास कर चुके युवाओं का कहना है कि उनकी संख्या करीब 1.30 लाख है। शिक्षक भर्ती के लिए करीब 3.5 साल से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। इसके अलावा सातवां चरण भी पूरा नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि देश का संविधान भी करीब 3 साल में बनकर तैयार हो गया था। उन्होंने तेजस्वी से मांग की है कि सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। कुल मिलाकर तेजस्वी का वादा फिलहाल अधूरा है और इसका नतीजा उनके जरिए सरकार को आरा में देखने को मिला है।