newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Vs TMC: विपक्ष की एकता में लगा पलीता, राहुल गांधी ने टीएमसी को बताया बीजेपी का मददगार तो ममता के भतीजे ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर बीजेपी के खिलाफ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। खरगे के सभी विपक्षी दलों को साथ लेने की कोशिश में अब पलीता लगता दिख रहा है। वजह बने हैं राहुल गांधी।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर बीजेपी के खिलाफ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। खरगे के सभी विपक्षी दलों को साथ लेने की कोशिश में अब पलीता लगता दिख रहा है। वजह बने हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी ने विपक्ष की बड़ी नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। जिसपर ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पलटवार कर कांग्रेस और राहुल पर सवाल दाग दिया है।

पहले आपको बताते हैं कि राहुल ने क्या कहा। राहुल गांधी ने बुधवार को मेघालय में जनसभा में कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं। आप बंगाल में हुई हिंसा के बारे में भी जानते हैं। वे (टीएमसी) गोवा आए और बड़ी धनराशि खर्च की। क्योंकि उनको बीजेपी की मदद करनी थी। मेघालय में भी टीएमसी सुनिश्चित करना चाहती है कि यहां भी बीजेपी सत्ता में आए। मेघालय के लोग टीएमसी की परंपरा, पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों के बारे में जानते हैं।

राहुल गांधी का टीएमसी के खिलाफ बयान आते ही ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक मैदान में कूद पड़े। अभिषेक ने ट्वीट कर कांग्रेस पर अक्षम होने का आरोप लगा दिया और राहुल गांधी से पलटकर सवाल भी पूछा। अभिषेक ने ट्वीट किया कि कांग्रेस, बीजेपी का विरोध करने में विफल रही है। अप्रासंगिकता, अक्षमता और असुरक्षा से वे उन्माद की हालत में हैं। मैं कांग्रेस नता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम पर हमले की जगह घमंड की सियासत पर विचार करें। हमारा विकास पैसे से नहीं, लोगों के प्यार से हम प्रेरित होते हैं। अभिषेक ने आगे पलटवार करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के हिसाब से तो जब कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के 2021 के चुनाव में 92 सीटों पर लड़ा, तो क्या बीजेपी की मदद की थी?