newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्‍तान की तस्‍वीर पोस्‍ट कर CM योगी को घेरना महिला को पड़ा भारी, दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तस्वीरें वायरल होती रहती है। लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने साथ हो रही घटनाओं को लेकर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच एक महिला नेत्री द्वारा गोरखपुर में तेजाब से नहलाकर एक युवती की जान लेने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। इस …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तस्वीरें वायरल होती रहती है। लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने साथ हो रही घटनाओं को लेकर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच एक महिला नेत्री द्वारा गोरखपुर में तेजाब से नहलाकर एक युवती की जान लेने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। इस तस्वीर की सहायता से महिला नेत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश कर रही थी लेकिन अब अपने इस जाल में वो खुद फंस गई।

दरअसल, इस महिला नेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसके सहारे वो यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही थी लेकिन जब इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो ये बात सामने आई कि ये तस्वीर जो गोरखपुर की बताई गई है वो उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि साल 2014 में पाकिस्तान में घटी घटना की है। पुलिस के इस मामले में एक्शन में आने के बाद महिला ने सोशल मीडिया से उस पोस्ट को हटा दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

rohini jail

क्या था पूरा मामला

सोशल मीडिया पर शेयर किए ट्वीट के अकाउंट के अनुसार, महिला भीम सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष है। इस महिला नेत्री द्वारा ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसके साथ ये लिखा गया था कि गोरखपुर में तेजाब हमले से युवती की मौत हो गई। इसके अलावा महिला ने इस मामले को लेकर योगी सरकार को घेरने की भी कोशिश की थी। वहीं जब मामला पुलिस के सामने आया तो साइबर टीम ने दो घंटे में ही फोटो की हकीकत सामने ला दी। जांच में सामने आया कि ये तस्वीर 2014 की है, वो भी पाकिस्तान की तो पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद महिला ने अपने पोस्ट हटा दिया गया। महिला के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस अब मामले की आगे की कार्यवाही भी कर रही है।