newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Terror Attack Chance: अयोध्या के राम मंदिर पर आतंकी हमले का खतरा, 4 साल में आसपास के जिलों से 15 आतंकी गए हैं पकड़े

अयोध्या में साल 2005 में राम जन्मभूमि पर आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी। तब 3 आतंकवादी मारे गए थे और 4 को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को पता चला था कि नेपाल से घुसकर अंबेडकरनगर जिला होते हुए ये आतंकी अयोध्या पहुंचे थे। इसी वजह से अयोध्या और आसपास के जिलों पर पुलिस की नजर रहती है।

लखनऊ। अयोध्या के राम मंदिर पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 4 साल के आंकड़े यही बता रहे हैं। साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। उसके बाद से अब तक अयोध्या और उसके आसपास के जिलों से 15 आतंकी और आईएसआई एजेंट पकड़े जा चुके हैं। लगातार आतंकियों और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में सुरक्षा कड़ी रखी गई है। खासकर सुरक्षा इसलिए कड़ी है, क्योंकि अगले साल यानी 2024 की जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होना है।

arrest

हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अगस्त 2020 में बलरामपुर से एक आतंकी पकड़ा गया। इसके बाद 2021 की फरवरी, जुलाई और सितंबर में यूपी की राजधानी लखनऊ से 4 आतंकी गिरफ्तार हुए। सितंबर 2021 में ही प्रयागराज, रायबरेली और बहराइच जिलों से 3 और अप्रैल 2022 में गोरखपुर से 1 आतंकी पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा इस साल 2 जुलाई, 6 जुलाई, को फिर 16 जुलाई, 18 जुलाई और 1 अगस्त को भी आईएसआई एजेंट और आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। सभी आतंकियों और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी अयोध्या के आसपास के जिलों से हुई है। दैनिक भास्कर ने यूपी एटीएस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि गिरफ्तार आतंकियों ने स्लीपर सेल बना रखा था। इन सभी ने पूछताछ में बताया कि बाबरी मस्जिद के नाम पर इनको आतंकी गतिविधि के लिए तैयार किया गया था। ये सभी अयोध्या में हमले की फिराक में थे।

up ats
यूपी एटीएस ने लखनऊ के इस घर से एक आतंकी को पकड़ा था।

अयोध्या में हमले के लिए जो आतंकी तैयार किए जा रहे हैं, उनका संबंध अल-कायदा, हिजबुल मुजाहिदीन, अंसार गजवातुल हिंद और आईएसआई से मिला है। अयोध्या पहले भी आतंकियों का निशाना बना है। अयोध्या में साल 2005 में राम जन्मभूमि पर आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी। तब 3 आतंकवादी मारे गए थे और 4 को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को पता चला था कि नेपाल से घुसकर अंबेडकरनगर जिला होते हुए ये आतंकी अयोध्या पहुंचे थे। ऐसे में अयोध्या में कड़ी सुरक्षा और खासकर राम मंदिर स्थल पर चौकस व्यवस्था कर हर तरह के आतंकी हमले के खतरे को दूर रखने की हर संभव कोशिश की गई है।