newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir Tune: पाक के नए पीएम शहबाज ने भी गाया कश्मीर का राग, तो PM मोदी बोले- पहले खुद का…

शहबाज ने आगे बड़बोलापन दिखाते हुए कहा था कि हमने हिंदुस्तान के दांत परमाणु धमाके करके खट्टे किए थे और पुराने दोस्त सऊदी अरब ने हमारा साथ दिया था। शहबाज ने भ्रामक प्रचार करते हुए ये भी कहा कि कश्मीरियों का खून सड़कों पर बह रहा है और कश्मीर घाटी खून से लाल है।

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद शहबाज शरीफ ने पुराने सभी पीएम की तरह कश्मीर का राग गाया है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें नसीहत दी है। मोदी ने एक ट्वीट कर शहबाज को पीएम बनने पर बधाई दी और साथ ही खराब अर्थव्यवस्था सुधारने की नसीहत भी दी। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम चुने जाने पर बधाई देता हूं। भारत इस क्षेत्र (दक्षिण एशिया) में शांति और स्थिरता चाहता है। जो आतंकवाद से मुक्त हो। ताकि हम विकास की चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और अपने देश की जनता की भलाई और समृद्धि तय कर सकें।

बता दें कि शहबाज शरीफ ने कल रात पीएम पद की शपथ लेने के बाद कश्मीर का राग अलापा था। शपथ लेने के बाद शहबाज ने कहा था कि वो भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बगैर ऐसा नहीं हो सकता। शहबाज ने आगे बड़बोलापन दिखाते हुए कहा था कि हमने हिंदुस्तान के दांत परमाणु धमाके करके खट्टे किए थे और पुराने दोस्त सऊदी अरब ने हमारा साथ दिया था। शहबाज ने भ्रामक प्रचार करते हुए ये भी कहा कि कश्मीरियों का खून सड़कों पर बह रहा है और कश्मीर घाटी खून से लाल है।

shahbaz sharif

शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष हैं। उनके भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं और फिलहाल लंदन में निर्वासित जिंदगी बिता रहे हैं। शहबाज के पक्ष में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 174 वोट पड़े थे। इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI का कोई सांसद वहां मौजूद नहीं था। इमरान खान को रविवार को नेशनल असेंबली के सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए विपक्ष ने हटा दिया था। विपक्ष ने हालांकि, दावा किया था कि उसके पास 342 मेंबर के हाउस में 190 के करीब सांसद हैं, लेकिन उसे 174 सांसदों का ही समर्थन मिल सका।