newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Politics: ‘करप्ट चोर, मचाये शोर..’, BJP ने फिल्म अंदाज में AAP पर कसा तंज, जारी किया ये पोस्टर

Delhi Politics: पोस्टर में सिसोदिया को दारू पकड़े हुए दिखाया है। जो कि इस वक्त शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इसके अलावा पोस्टर में मनी लॉन्‍ड्रिंग केस में बंद सत्येंद्र जैन को भी दिखाया गया है। वहीं पोस्टर के सेंटर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिखाया गया है। इसके पोस्टर के जरिए इस भाजपा ने आप के करप्ट का मुखिया केजरीवाल को बताने की कोशिश की है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है। दोनों ही पार्टियों के बीच अब पोस्टर को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। किसी न किसी मसले को लेकर भाजपा और आप के बीच जंग छिड़ी हुई है। इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर से भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर पोस्टर के माध्यम से निशाना साधा है। भाजपा ने इस बार फिल्मी अंदाज में केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह दिखाई दे रहे है। साथ ही भाजपा ने इन सभी नेताओं को भ्रष्ट बताया है। इसके साथ भाजपा ने हमेशा खुद को कट्टर ईमानदार बताने पर भी तंज कसा है।

BJP AAP

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर पोस्टर के जरिए हमला बोलते हुए लिखा, ‘आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट, चोर मचाए शोर। Directed by अरविंद केजरीवाल।’ पोस्टर में सिसोदिया को दारू पकड़े हुए दिखाया है। जो कि इस वक्त शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इसके अलावा पोस्टर में मनी लॉन्‍ड्रिंग केस में बंद सत्येंद्र जैन को भी दिखाया गया है। वहीं पोस्टर के सेंटर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिखाया गया है। इसके पोस्टर के जरिए इस भाजपा ने आप के करप्ट का मुखिया केजरीवाल को बताने की कोशिश की है।

बता दें कि ये पोस्टर फिल्म चोर मचाए शोर से लिया गया है जिसमें बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बासु थे। अब इसी पोस्टर के जरिए भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला है। हालांकि ये पहली मौका नहीं है जब भाजपा ने फिल्मी अंदाज में आप पर वार किया हो। इससे पहले भाजपा ने एमसीडी चुनाव के दौरान केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया था।

ज्ञात हो कि इन दिनों आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की डिग्री को लेकर भाजपा पर हमलावर है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवालिया निशाना उठाए थे। उन्होंने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए। इतना ही नहीं केजरीवाल को पीएम  की डिग्री पर सवाल उठाने पर गुजरात कोर्ट ने झटका दिया था और उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया था। मंगलवार को भाजपा ने पीएम मोदी की डिग्री विवाद को लेकर पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। इन पोस्टर में लिथा था कि, ‘डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।’