newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omircron: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के दो केस मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज कर्नाटक से मिले हैं जिनकी जांच रिपोर्ट देर रात आयी थी। कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित में एक 66 साल के और दूसरे 46 साल के व्यक्ति हैं।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से हडकंप मचा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को इस वायरस से बचान को लेकर मीटिंग कर चुके हैं। उन्हें इस वायरस से जुड़ी अपडेट के बारे में जानकारी दी जा रही है। बाहर से आने वाले यात्रियों को शर्तों के साथ ही अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी ही होगी। इस बीच स्वास्थय मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मरीज मिल गये हैं।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज कर्नाटक से मिले हैं जिनकी जांच रिपोर्ट देर रात आयी थी। कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित में एक 66 साल के और दूसरे 46 साल के व्यक्ति हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मरीज मिले हैं लेकिन यह डरने वाली स्थिति नहीं है, बल्कि हमें सावधान रहना है। हमें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यही हमें ओमिक्रोन वैरिएंट से बचा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अभी तक 29 देश में यह वैरिएंट मिला है. कुल 373 मरीज अबतक इस वैरिएंट के मिले हैं। 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का पहला मरीज मिला था उसके बाद देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी। विदेश से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, ताकि संक्रमित की पहचान हो सके।