newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Riot: दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद फिर पहुंचा सलाखों के पीछे, इस वजह से मिली थी 7 दिनों की जमानत

आरोपी उमर खालिद की जमानत की मियाद पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने जमानत देते वक्त स्पष्ट कर दिया था कि सलाखों से बाहर आने के बाद आरोपी को ना ही सोशल मीडिया चलाने की इजाजत होगी और ना ही किसी से मिलने की।

नई दिल्ली। दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका की मियाद आज पूरी हो चुकी है। इसके बाद खालिद को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। जिसकी जानकारी उसके पिता ने खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि बीते दिनों कोर्ट ने उमर खालिद को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सात दिनों की अंतरिम जमानत प्रदान की थी। वहीं बहन की शादी होने के बाद आरोपी खालिद को दोबारा जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उसे कड़कड़डूमा कोर्ट कोर्ट ने एक मामले में आरोपमुक्त कर दिया था। बता दें कि कोर्ट ने दिल्ली दंगे में आरोपी उमर खालिद को 23 दिसंबर को जमानत दी थी। जिसकी मियाद 30 दिसंबर तक थी।

umar khalid

आरोपी उमर खालिद की जमानत की मियाद पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने जमानत देते वक्त स्पष्ट कर दिया था कि सलाखों से बाहर आने के बाद आरोपी को ना ही सोशल मीडिया चलाने की इजाजत होगी और ना ही किसी से मिलने की। हालांकि, उमर खालिद ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 15 दिनों की जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने महज उसे सात दिनों की जमानत दी, ताकि वो अपनी बहन की शादी में शामिल हो सकें। उसने कोर्ट को बताया था कि उसे अपनी बहन की शादी के कार्यक्रमों की तैयारी करनी है, घर पर कोई भी नहीं है, जिसे देखते हुए उसे जमानत प्रदान की जाए। हालांकि, उमर खालिद को जमानत मिलने के बाद कई लोगों ने विरोध किया था।

umar-khalid_

आपको बता दें कि साल 2020 में राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे। प्रदर्शन में शामिल कई शरारती तत्वों राजधानी दिल्ली की सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। हालांकि, उस वक्त सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रदर्शन में शामिल सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनसे संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगा। हालांकि, अब इस दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

umar khalid

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गत दिनों सीएए कानून के विरोध में उपजे विरोध प्रदर्शन में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनसे वसूली की गई थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में सरकार की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम