newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

One Nation One Election: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन, कहा- बार-बार इलेक्शन विकास के कार्यों में..

One Nation One Election: सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

नई दिल्ली। मुंबई में विपक्षी दलों के बैठक के बीच मोदी सरकार ने दिल्ली से एक बड़ा दांव चल दिया है। 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के ऐलान के बाद सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा फैसला लिया है।  केंद्र ने शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी पर मुहर लगा दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी में सदस्य के नाम पर नोटिफिकेशन जारी होगा। बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर काफी वक्त से अटकलें लगाई जा रही थी। पीएम मोदी खुद कई बार वन नेशन वन इलेक्शन कराए जाने के वकालत कर चुके है। इसी बीच वन नेशन वन इलेक्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

सीएम योगी ने आगे कहा, ”वन नेशन वन इलेक्शन ये आज की आवश्यकता है और ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की दृष्टि से भी देखता हूं। बार-बार इलेक्शन विकास के कार्यों में बाधा पैदा करती है। क्योंकि इलेक्शन की प्रक्रिया को कम से कम 1.5 महीने का समय लगता है और डेढ महीने का ये कार्यकाल विकास की सभी प्रक्रिया या नई नीतिगत निर्णय लेने में विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने में कही ना कही बाधा पहुंचती है। इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के इलेक्शन का हम एक साथ आयोजित करें। ये एक बेहतरीन पहल हुई है। ये ना केवल विकास के लिए बल्कि लोकतंत्र के लिए समृद्धि और लोकतंत्र की स्थिरता के लिए प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगा, उसके लिए यह अभिनंदनीय पहल है, मैं इसका स्वागत करता हूं।”

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा, ”वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है। देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं, आधा श्रम चुनाव में चला जाता है। कहीं-कहीं चुनाव की आचार संहिता लगती है तो उसके कारण भी काम में देरी हो जाती है। संसाधन खर्च होते हैं…वन नेशन, वन इलेक्शन से 5 साल की खुली स्लेट होगी, पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और काम भी सुचारू रूप से होगा।”

वन नेशन, वन इलेक्शन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा “आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर एक आयोग नियुक्त करके एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुझे बहुत खुशी है कि राम नाथ कोविन्द जैसे कद के व्यक्ति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। एकाधिक चुनावों में बहुत सारा पैसा खर्च होता है और क्योंकि हर बार भारत चुनाव मोड में होता है, इसलिए विकास को बहुत नुकसान होता है।”