newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर, व्यापक इंतजाम को लेकर दिए अहम निर्देश

Vaccination of Kovid-19: मुख्यमंत्री योगी(CM Yogi) ने शनिवार को लोक भवन में बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन सेन्टर में वैक्सीन लगने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति के लिए कुछ समय रुकने की भी व्यवस्था की जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की सुरक्षित स्टोरेज तथा कोल्ड चेन के सम्बन्ध में फूलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज सेन्टर में सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को ध्यान में रखते हुए बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को लोक भवन में बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन सेन्टर में वैक्सीन लगने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति के लिए कुछ समय रुकने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने वैक्सीन सेन्टर पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार सम्पन्न किया जा सके, इसके लिए आवश्यक है कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता रहे। जनपद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गये हैं। उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेटर्स को तैयार करने का कार्य पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

CM Yogi Adityanath

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की मानकों के अनुरूप स्टोरेज के लिए आईसलैण्ड रेफ्रिजरेटर तथा डीपफ्रीजर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में 2.5 लाख लीटर वैक्सीन की भण्डारण क्षमता सृजित हो गई है। वैक्सीनेशन कार्य के लिए 6 करोड़ सिरिंज की आवश्यकता होगी। अब तक 4.5 करोड़ सिरिंज का आवंटन कर दिया गया है।

एक वैक्सीनेशन टीम द्वारा प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक वैक्सीनेशन टीम के साथ एक पुलिस काॅन्टेबल तथा एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिस व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा उसके फोन पर टीका लगाने का समय, स्थान व दिनांक सूचित किया जाएगा। टीकाकरण के पश्चात सम्बन्धित व्यक्ति को वैक्सीनेशन सेन्टर पर 30 मिनट रुकना होगा। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज के लिए 35,000 केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

BCG Vaccine

कोविड-19 रिकवरी दर पर सीएम योगी ने जताया संतोष

वहीं प्रदेश में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष व्यक्त किया। बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 की 95.5 प्रतिशत रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए इस दिशा में सभी प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं। मुख्यमंत्री योगी आज यहां लोक भवन में बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 के की कोई कारगर दवा नहीं आ जाती, तब तक पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

टेस्टिंग की संख्या को लेकर भी जताया संतोष

उन्होंने प्रदेश में 2.23 करोड़ टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिए कि टेस्टिंग कार्य में और वृद्धि की जाए।  उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस व्यवस्था को प्रभावी रखा जाए। उन्होंने जनपद लखनऊ की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन ओ0पी0डी0 चिकित्सीय परामर्श सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।

CM Yogi Adityanath

बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।