newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM योगी ने साढ़े चार साल पूरे होने पर जारी किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को लेकर कहा, आज मुझे व्यक्तिगत रूप से यह संतुष्टि है कि हम हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ मंत्र के साथ आगे बढ़े और अपनी नीतियों को इसके अनुरूप क्रियान्वित करने में कामयाब भी रहे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया को संबोधित करने पहुंचे। सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया में अपने संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आरंभ जब जो कुछ किया हमने उसे पूरा किया, था जो असंभव भी सब संभव हुआ, दिखला दिया।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर रही है। यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज मुझे व्यक्तिगत रूप से यह संतुष्टि है कि हम हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ मंत्र के साथ आगे बढ़े और अपनी नीतियों को इसके अनुरूप क्रियान्वित करने में कामयाब भी रहे। ये सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से ‘ईज ऑफ लाइफ’ की दिशा में बढ़ रहा है।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी पूरी टीम की ओर से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई दी और कहा कि उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।