newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar In Congress: ‘भैया’ वाले बयान पर कांग्रेस में ही घिरे चन्नी, पार्टी ने घबराकर लिया ये फैसला

पिछले दिनों पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी और बिहार के लोगों को भैया कहकर अपमान करते दिखे थे। प्रियंका की मुस्कुराहट के बीच चन्नी ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि पंजाब में यूपी और बिहार के भैया लोगों को घुसने नहीं देना है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी और बिहार के लोगों को भैया कहकर अपमान करते दिखे थे। प्रियंका की मुस्कुराहट के बीच चन्नी ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि पंजाब में यूपी और बिहार के भैया लोगों को घुसने नहीं देना है। चन्नी के इस बयान और प्रियंका की चुप्पी पर कांग्रेस में ही विरोध के सुर गूंजने लगे हैं। कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने चन्नी के बयान को गलत बताया है। इन नेताओं में गांधी खानदान के करीबी और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी हैं। पार्टी में ही चन्नी का जोरदार विरोध होते देखकर कांग्रेस नेतृत्व को सांप सूंघ गया है। ऐसे में उसने चन्नी को लेकर बड़ा फैसला किया है।

कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने चन्नी के भैया वाले बयान की तुलना अमेरिका के अश्वेत मुद्दे से की है। उन्होंने कहा कि ये बयान हरित क्रांति की शुरुआत में पंजाब आने वाले प्रवासियों के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह को दिखाता है। मनीष ने कहा कि मेरी मां जाट सिख और पिता पंजाब में प्रमुख नेता होने के बाद भी उन्होंने पंजाबी-पंजाबियत और हिंदू-सिख एकता के लिए अपना जीवन दे दिया। तिवारी ने कहा कि उनके नाम की वजह से कई बार पीठ पीछे एह भैया किठो आगा, यानी ऐ भैया कहां से आया जैसे अपशब्द भी सुनने पड़े हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को पहले सरकार बनाने के बारे में सोचना चाहिए, न कि आदिवासी या ओबीसी सीएम के बारे में।

इस बीच, कांग्रेस के अंदरूनी हालात इस बयान से उथलपुथल भरे हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक भैया वाले बयान से मचे विवाद के कारण चन्नी को अब यूपी में किसी प्रचार में शामिल नहीं किया जाएगा। पार्टी ने ये फैसला इसलिए किया है ताकि चुनाव के दौरान चन्नी का यूपी में मौजूद रहना कांग्रेस के लिए दिक्कत पैदा न करे। बता दें कि इस बयान की पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेताओं ने जमकर निंदा की है और पंजाब में मोदी ने गुरु गोविंद सिंह और संत रविदास का हवाला देते हुए चन्नी के बयान पर जोरदार निशाना साधा था।