newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: CM गहलोत की नाक के नीचे से हो गया खेल!, जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस से चुनाव जीतीं रमा देवी बनीं बीजेपी से जिला प्रमुख

Rajasthan Panchayat Election: कांग्रेस से जीती जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतीं रमा देवी ने जीतीं रमा देवी चोपड़ा ने सोमवार सुबह बीजेपी का दामन थामा। इसकी खबर से कांग्रेस के खेमें सनसनी मच गई। वहीं भाजपा से टिकट पाकर रमा देवी शाम होते-होते जिला प्रमुख का चुनाव भी जीत गईं।

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की है लेकिन बगावतों का दौर ऐसा चल रहा है कि उसे भारतीय जनता पार्टी से झटका लगा है। दरअसल जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बाद भी भाजपा की रणनीति के आगे कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। दरअसल बीजेपी के पास इस चुनाव में सिर्फ एक जिले सिरोही में ही बहुमत मिला था लेकिन इसके बाद भी भाजपा ने जयपुर और भरतपुर में भी अपने जिला प्रमुख उम्मीदवारों को जितवा लिया। इस चुनाव में कांग्रेस में 5 जिलों में क्रॉस वोटिंग सामने आई है। कांग्रेस को 4 जिलों में साफ बहुमत मिला था लेकिन अगर जिला प्रमुख की बात करें तो उसके खाते में महज 3 ही प्रमुख आ सके। बता दें कि जयपुर में BJP की रमा देवी, सिरोही में बीजेपी के अर्जुन पुरोहित, जोधपुर में कांग्रेस उम्मीदवार लीला मदेरणा, भरतपुर में बीजेपी उम्मीदवार जगत सिंह, दौसा में कांग्रेस के हीरालाल सैनी और सवाईमाधोपुर में कांग्रेस के जिला प्रमुख जीते हैं।

Jaipur BJP pramukh

सबसे रोचक मामला तो जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में देखने को मिला। बता दें कि यहां कांग्रेस में ही बगावत देखने को मिली। दरअसल कांग्रेस से जिला प्रमुख का टिकट सरोज देवी को दिया गया। जबकि भाजपा ने रमा देवी को टिकट देकर मुकाबला रोमांचक कर दिया। खास बात यह है कि रमा देवी कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीतीं हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि भाजपा की रणनीति से कांग्रेस पार नहीं पा सकी।

कांग्रेस से जीती जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतीं रमा देवी ने जीतीं रमा देवी चोपड़ा ने सोमवार सुबह बीजेपी का दामन थामा। इसकी खबर से कांग्रेस के खेमें सनसनी मच गई। वहीं भाजपा से टिकट पाकर रमा देवी शाम होते-होते जिला प्रमुख का चुनाव भी जीत गईं। ऐसे में कांग्रेस हाथ मलती रही।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस पर सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं। लोगों का कहना है कि, राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही मुख्यमंत्री कांग्रेस की नाक नहीं बचा पाए। वहीं रमा देवी ने ही कांग्रेस से बगावत नहीं की है, उनके पति मोतीराम चोपड़ा ने भी नगर निगम ग्रेटर में कांग्रेस से बगावत की थी। अब पति के बाद पत्नी ने भी बगावत कर दी। पति की बगावत के बावजूद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को जिला परिषद वार्ड नंबर 17 से अपना उम्मीदवार बनाया था।