newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें हिंदू शब्द से नफरत.’ आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है। ज्ञानवापी मामले पर पार्टी के नेताओं को खरी-खरी सुनाने के बाद अब प्रमोद कृष्णम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू शब्द से ही नफरत …

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है। ज्ञानवापी मामले पर पार्टी के नेताओं को खरी-खरी सुनाने के बाद अब प्रमोद कृष्णम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू शब्द से ही नफरत है, ऐसे में किसी हिंदू धर्मगुरू को राज्यसभा में कैसे भेज सकती है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन सूची जारी होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया। ऐसे में प्रमोद कृष्णम का ये बयान पार्टी में दूसरे घमासान की पटकथा तैयार कर सकता है। आपको बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर 10 जून को मतदान होने हैं।

pramod krishnam 1

प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एक तो मैं राज्यसभा की कैंडिडेट लिस्ट में नहीं था। क्योंकि मुझे मालूम है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ऐसे नेता है जिन्हें हिंदू शब्द से नफरत है, धर्म नाम के शब्द से नफरत है। जब हिंदू नाम के शब्द से नफरत है तो हिंदू धर्मगुरू को राज्यसभा में कैसे भेजा सकता है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं। कल कांग्रेस के साथ खड़ा था आज भी कांग्रेस के साथ खड़ा हूं। क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जिसके लिए कुर्बान हुए है। अपने बलिदान का खून सींच कर पार्टी को खड़ा किया है।