newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरातः विजय रूपाणी ने कालुभर नदी पर चेकडैम के निर्माण को दी मंजूरी

गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने आज 2 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से उमरला के हड़मतला गांव में कालुभर नदी (Kalubhar River) पर चेक डैम (checkdam) के निर्माण को मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने आज 2 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से उमरला के हड़मतला गांव में कालुभर नदी (Kalubhar River) पर चेक डैम (checkdam) के निर्माण को मंजूरी दे दी।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

इस चैक डैम के निर्माण से अमराला-वल्लभपुर क्षेत्र के गांवों में 160 हेक्टेयर क्षेत्र में जल स्तर को लाभ मिलेगा जो पानी की कमी का सामना कर रहे हैं और जहां भूजल स्तर गहरा गया है।

इस चेक डैम के निर्माण से गुजरात को जल अधिशेष राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए संकल्प को और गति मिलेगी।

Vijay Rupani

हड़मताल गांव में ये चेक डैम 11.20 एमसीएफटी पानी का भंडारण करेगा और पर्याप्त सिंचाई सुविधाओं के साथ, हड़मताल, वंगरधा और तरपाल गांवों के किसान तीनों मौसमों में फसल ले सकेंगे।

इस चेक डैम के निर्माण में कोई मौजूदा चेक डैम, सड़क, खेत या निजी संपत्ति नहीं डूबेगी।