newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: Z प्लस सुरक्षा, 18 गाड़ियां…फिर भी ममता बनर्जी पर हुआ हमला, BJP ने पूछा- कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे हुई घटना

West Bengal: इस बीच ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई। एक तरफ जहा ममता पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उन पर हमला बोला, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा भाजपा ने सीएम ममता की सुरक्षा में तैनात एडीजी स्तर के दो अधिकारियों विवेक सहाय और ज्ञानवंत सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र को हटा दिया था।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे तक मांगी गई है। इस बीच ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई। एक तरफ जहां ममता पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उन पर हमला बोला, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा भाजपा ने सीएम ममता की सुरक्षा में तैनात एडीजी स्तर के दो अधिकारियों विवेक सहाय और ज्ञानवंत सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र को हटा दिया था।

बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतरने के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद हल्दिया में 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया था।

भाजपा ने टीएमसी प्रमुख की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी की जेड प्लस सुरक्षा में कुल 18 गाड़ियां रहती हैं, जिसमें 4 पायलट कार सबसे आगे रहती है। एडवांस सिक्योरिटी कार रहती है, जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी होते हैं। फिर एडवांस पायलट कार होती है, इसमें भी जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी होते हैं, फिर पायलट कार जिसमें भी जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर होते हैं, फिर डायरेक्ट ऑफ सिक्योरिटी की गाड़ी रहती है, फिर वीआईपी कार, फिर एस्कॉर्ट 1 और 2, फिर जैमर, फिर स्पेयर वीआईपी कार ताकि मुख्यमंत्री की गाड़ी ख़राब हो जाए तो इसका इस्तेमाल करें। भाजपा का कहना है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे ये घटना हुई।

वहीं ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए। आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग घटना करके चले गए। यह बहुत दुख की बात है। मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर हुए हमले पर कहा कि अगर षड्यंत्र है तो CBI,CID को बुलाओ?सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं,CCTV फुटेज निकालो ना इससे सारा सच सामने आ जाएगा।लेकिन वो ये नहीं करेंगी क्योंकि चुनाव नजदीक है।ऐसा बहाना बनाकर वो चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं।