newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल में CAA पर लेक्चर दे रहे भाजपा सांसद को छात्रों ने बनाया बंधक

विश्वभारती यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक वर्ग ने स्वपन दासगुप्ता का विरोध किया। स्वपन दासगुप्ता को बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में नागरिकता संशोधन कानून पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सांसद को CAA पर लेक्चर देना भारी पड़ गया। बुधवार को भाजपा के सांसद स्वपन दासगुप्ता को लोगों के विरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ा।

swapan dasgupta

बता दें कि विश्वभारती यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक वर्ग ने स्वपन दासगुप्ता का विरोध किया। स्वपन दासगुप्ता को बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में नागरिकता संशोधन कानून पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था। वो लेक्चर दे ही रहे थे कि छात्रों के एक वर्ग ने बीजेपी सांसद की उपस्थिति के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Swapn Dasgupta tweet

इस घटना के बाद स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट किया कि सीएए पर एक शांतिपूर्ण बैठक में भीड़ का हमला करना कैसा लगता है? यह तब हुआ जब मैं विश्वभारती यूनिवर्सिटी में संबोधित कर रहा था। मुझे कमरे में बंद कर दिया गया।

और भी जगह प्रदर्शन

इसके अलावा बुधवार का दिन बंगाल के लिए काफी सुर्खियों भरा रहा। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 24 घंटे के भारत बंद के मद्देनजर बुधवार को पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने बसों को नुकसान पहुंचाया, महत्वपूर्ण सड़कों को अवरुद्ध किया, और रेल पटरियां बाधित की, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुईं। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में और एनपीआर, सीएए और एनआरसी को खत्म करने की मांग को लेकर यह बंद आहूत किया गया है।

Comrade West Bengal

प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सार्वभौमिकरण के माध्यम से मूल्य-वृद्धि नियंत्रण के लिए तत्काल उपाय करने, बेरोजगारी दूर करने, सभी बुनियादी श्रम कानूनों के सख्त प्रवर्तन, केंद्र/राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में विनिवेश को रोकने, रेलवे, बीमा और रक्षा में एफडीआई रोकने सहित मांगों के 12-सूत्री मांगों पर प्रकाश डाला।