newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Encounter of Atiqs son Asad: ‘मिट्टी में मिला देंगे माफिया को’, कहने वाले सीएम योगी असद एनकाउंटर पर क्या बोले?

पुलिस उसकी तलाश में चौतरफा दबिश दे रही थी। वहीं, कल प्रयागराज कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया था कि आपका बेटा असद कहां पर है, तो उसने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है, क्योंकि मैं तो जेल में हूं। उधर, जैसे ही कोर्ट में अतीक को अपने बेटे असद के एनकाउंटर के बारे में पता चला तो वो वो फूट फूट कर रोने लगा।

नई दिल्ली। याद कीजिए, उस पल को जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में हुंकार भरते हुए कहा था कि हम सभी माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद अपने कहे अनुसार मुख्यमंत्री ने ‘माफियाओं को मिट्टी में मिलाओ अभियान’ भी शुरू किया। जिसकी जद में आकर अब तक कई माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जा चुका है। अब इस फेहरिस्त में माफिया अतीक अहमद का नाम भी जुड़ चुका है। आपको बता दें कि उसके बेटे अतीक और उसके साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले गोली असद के साथी गुलाम की ओर से चलाई गई थी, जिसके बाद एनकाउंटर जैसी स्थिति पैदा हो गई। असद और उसका साथी गुलाम पिछले दो माह से फरार चल रहा था।

पुलिस उसकी तलाश में चौतरफा दबिश दे रही थी। वहीं, कल प्रयागराज कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया था कि आपका बेटा असद कहां पर है, तो उसने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है, क्योंकि मैं तो जेल में हूं। उधर, जैसे ही कोर्ट में अतीक को अपने बेटे असद के एनकाउंटर के बारे में पता चला तो वो वो फूट फूट कर रोने लगा। उसकी दुर्गति इस कदर चरम पर पहुंच गई कि वो बेसुध भी हो गया।

इतना ही नहीं, जब अतीक और उसका भाई अशरफ कोर्ट से बाहर निकले तो आक्रोशित लोगों ने उन पर जूते चप्पल से बरसात की। इसके अलावा कोर्ट ने अतीक और उसके भाई अशरफ को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच उससे मामले को लेकर कड़ी पूछताछ भी की जाएगी।

उधर, सीएम योगी ने असद के एनकाउंटर में शामिल सभी अधिकारियों की तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने आनन-फानन में बैठक भी बलाई है। अब इस बैठक में सीएम योगी की ओर से क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, इस एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा चुकी है। अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को झूठा बताया है। तो मायावती ने इसकी जांच की मांग की है। वहीं, फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच करने में जुट चुकी है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।