newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi on Manipur: संसद में मणिपुर मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी ? जानें यहां…

PM Modi on Manipur: इसी मणिपुर मुद्दे को लेकर बाद में विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार किया है, जो कि आज तीन दिनी संसदीय बहस के बाद गिर गया। हालांकि, बीते बुधवार को अमित शाह ने संसद में बयान देने के क्रम में इस वीडियो की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे।

नई दिल्ली। विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव धराशायी हो गया। इससे पहले विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव साल 2018 में गिरा था। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि विपक्ष 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा और संयोग देखिए कि प्रधानमंत्री का यह तंज वास्तविकता में तब्दील भी हो गया। वहीं, संसद में पीएम मोदी 2028 में भी विपक्ष दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने यह कहने से गुरेज नहीं किया कि जब कभी-भी विपक्ष हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आता है, तो यह हमारे लिए शुभ संकेत होता है। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि प्रधानमंत्री अपने इस बयान से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत की ओर संकेत दे रहे थे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि साल 2024 में बीजेपी अपने पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करेगी।

क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

दरअसल, मणिपुर पिछले तीन माह से नस्लीय हिंसा की आग में झुलस रहा है। सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, तो कई विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन बीते दिनों इस हिंसाग्रस्त राज्य से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मैतई समुदाय के कुछ पुरुष कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न कर उनसे परेड कराते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि वीडियो  प्रकाश में आने के बाद देशभर में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश चरम पर देखा गया। उधर, खुद पीएम मोदी ने भी संसद में शामिल होने से पूर्व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। अभी तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन विपक्ष का इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमला कम नहीं हुआ।

PM Modi

 

इसी मणिपुर मुद्दे को लेकर बाद में विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार किया, जो कि आज तीन दिनी संसदीय बहस के बाद गिर गया। हालांकि, बीते बुधवार को अमित शाह ने संसद में बयान देने के क्रम में इस वीडियो की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे। दरअसल, यह वीडियो संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रकाश में आया था, जिस पर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। उधर, विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान की मांग कर रहा था। अब आइए आगे जानते हैं कि पीएम मोदी  इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा?

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मणिपुर पर चर्चा करने का विपक्ष का कोई इरादा नहीं है। मणिपुर की स्थिति पर अमित शाह ने सबकुछ बताया। मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया है, और उसके पक्ष और विपक्ष में जो स्थितियां बनी हैं, वो हिंसात्मक हो गई। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, ये अपराध अक्षम्य हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है और मैं देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करता हूं कि जिस तरह प्रयास हो रहे हैं, उसे देखते हुए शांति का सूरज जरूर वहां एक दिन उगेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों से भी आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं, मैं वहां की माताओं बेटी से कहना चाहता हूं, देश आपके साथ है, ये सदन आपके साथ है, हम सब मिल करके के इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मैं मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि वहां फिर विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ेगी।