newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good Governance Day : जब कारगिल युद्ध के बीच टाइगर हिल पर सैनिकों से मिलने पहुंचे थे नरेंद्र मोदी, अटल के नेतृत्व की जमकर सैनिकों ने की थी तारीफ

Good Governance Day : इस वीडियो की बानगी हमें इतिहास में उस समय देखने को वापस देखने पर मिलती है जब पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने का नापाक प्रयास किया था और शानदार नेतृत्व करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाया था और फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कारगिल के युद्ध में धूल चटा दी थी।

नई दिल्ली। सोमवार को देशभर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा माने जाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी। अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी के बीच एक खास रिश्ता था। दोनों ही एक दूसरे के मुरीद थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की, वहीं पीएम मोदी भी अटल के विषय में कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व के गुणों को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर Modi Archive नाम के हैंडल से डाला गया है जिसमें वो सैनिकों से बात करते हुए सुने जा सकते हैं।

 

इस वीडियो की बानगी हमें इतिहास में उस समय देखने को वापस देखने पर मिलती है जब पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने का नापाक प्रयास किया था और शानदार नेतृत्व करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाया था और फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कारगिल के युद्ध में धूल चटा दी थी। उस समय युद्ध के दौरान ही नरेंद्र मोदी शिमला आए हुए थे। वह उस समय हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे। अपने शानदार नेतृत्व का परिचय देते हुए दौरान-ए-युद्ध नरेंद्र मोदी टाइगर हिल पर जाकर भारतीय सेना के जवानों से मिले और उनकी हौसलाअफजाई की। वो ना तो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और ना ही प्रधानमंत्री, लेकिन उनके अंदर शुरु से ही नेतृत्व का गुण था। ये बात कई भूतपूर्व सैनिक भी मानते हैं।

यहां देखिए वो वीडियो 

टाइगर हिल पर पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार किस तरह से सैनिकों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उसके बारे में बताते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की थी.. ये वाकया हमें बताता है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भारतीय सेना के लिए बेहद प्रेम और नेतृत्व की अभूतपूर्व क्षमता है।