newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में लोग जब कोरोना से गंवा रहे थे जान, तब हर दिन इतनी रकम खुद की छवि चमकाने में खर्च रहे थे केजरीवाल

Delhi: आरटीआई के मुताबिक रेडियो, टीवी, अखबार और अन्य तरीकों से केजरीवाल सरकार ने अप्रैल 2021 से लेकर जून 2021 तक यानी 90 दिनों में 63 करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च कर दी। एक तरफ केजरीवाल अपने लिए विज्ञापन पर विज्ञापन दे रहे थे, वहीं दिल्ली की कोरोना पीड़ित जनता ऑक्सीजन और बेड्स की कमी का सामना कर रही थी।

नई दिल्ली। नाम है आम आदमी पार्टी। पार्टी जब बनी थी, तो अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी और आम आदमी के लिए काम करेगी। दिल्ली में आम आदमी के लिए केजरीवाल कितना काम कर रहे हैं, ये एक आरटीआई से पता चला है। खुलासा हुआ है कि कोरोना की दूसरी लहर में जब दिल्ली के लोग जान गंवा रहे थे, तो केजरीवाल अपनी छवि चमकाने के लिए हर रोज 71 लाख रुपए उड़ा रहे थे। आरटीआई के मुताबिक रेडियो, टीवी, अखबार और अन्य तरीकों से केजरीवाल सरकार ने अप्रैल 2021 से लेकर जून 2021 तक यानी 90 दिनों में 63 करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च कर दी। एक तरफ केजरीवाल अपने लिए विज्ञापन पर विज्ञापन दे रहे थे, वहीं दिल्ली की कोरोना पीड़ित जनता ऑक्सीजन और बेड्स की कमी का सामना कर रही थी।

केजरीवाल सरकार के उन दिनों चल रहे विज्ञापन पर सवाल भी उठे थे। इसके अलावा केजरीवाल के अलग-अलग अस्पतालों के दौरे पर भी अंगुलियां उठी थीं। केजरीवाल ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कोविड अस्पतालों की फोटो के साथ विज्ञापन दिए थे और इन्हें दिल्ली सरकार का काम बताया था।

828616-arvind-kejriwal

अब आरटीआई से हुआ खुलासा साफ कर रहा है कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी के लिए कितना काम करती है। इस आरटीआई से हुए खुलासे के बाद अब दिल्ली की सियासत के फिर गरमाने के आसार हैं। देखना बस ये है कि केजरीवाल अपनी इस गलती को छिपाने के लिए क्या दलील देते हैं।