newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Absurdity: प्रियंका कहती हैं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, कांग्रेस विधायक बोले- रेप न रोक सको तो उसका मजा लो

कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब रेप होने से रोक न सको, तो लेटकर उसका मजा लेना चाहिए। उनके इस बयान का विधानसभा में किसी पार्टी ने विरोध नहीं किया।

बेंगलुरु। एक तरफ प्रियंका गांधी यूपी में कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। वहीं कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने महिलाओं और युवतियों के बारे में शर्मनाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब रेप होने से रोक न सको, तो लेटकर उसका मजा लेना चाहिए। उनके इस बयान का विधानसभा में किसी पार्टी ने विरोध नहीं किया। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी हंसते नजर आए। रमेश कुमार ने कहा कि आप जिस हालत में हैं, उसमें यही कहा जा सकता है कि जब रेप को रोकने में आप नाकाम हों, तो लेटकर मजा लीजिए। खास बात ये कि इस तरह का शर्मनाक बयान देने पर विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस विधायक को रोकना और उनका बयान सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेप का मजा लो का बयान देकर घिर जाने पर रमेश कुमार ने आज विधानसभा में कहा कि अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो वो दिल से माफी मांगते हैं। वहीं, रमेश के बयान के दौरान ठहाका लगा रहे विधानसभा अध्यक्ष कागेरी ने कहा कि रमेश ने माफी मांग ली है, इस मामले को और खींचना नहीं चाहिए।

कुमार का बयान विधानसभा अध्यक्ष कागेरी के बयान के बाद आया। कागेरी ने कहा कि मैं ऐसी हालत में हूं, जब मुझे इसका मजा लेना होता है और हां-हां कहना होता है। यही मैं समझता हूं। मैं हालात को संभालने की कोशिश की जगह इसे तौर-तरीके से करना चाहता हूं। मैं सभी से कह रहा हूं कि आप बातचीत जारी रखिए। अब जरा शर्मनाक बयान देने वाले कांग्रेस विधायक के बारे में भी बता देते हैं। केआर रमेश कुमार सिर्फ विधायक ही नहीं हैं, वो कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2019 में भी रमेश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि वो रेप पीड़ित हैं।

BJP MP Shobha Karandlaje

रमेश कुमार ने तब कहा था कि उन्हें लगता है कि रेप एक बार ही हुआ है। अगर आप इसे मान लेते, तो दुख नहीं होता। जब आप शिकायत करते हैं, तो आरोपी जेल भेजा जाता है, लेकिन उसके वकील पूछते हैं कि रेप आखिर हुआ कैसे। कब हुआ और कितनी बार हुआ। उन्होंने कहा था कि आपसे एक बार रेप होता है, लेकिन कोर्ट में आपसे 100 बार रेप किया जाता है। मेरी भी हालत वैसी ही है। रमेश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री शोभा करांदलजे ने एक अंग्रेजी टीवी चैनल से कहा कि ये शर्मनाक है और कांग्रेस को अपने विधायक को पार्टी से निकाल देना चाहिए। जब उनसे विधानसभा अध्यक्ष के बारे में पूछा गया, तो करांदलजे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक बयान देने वाले व्यक्ति पर बीजेपी को सख्त एक्शन लेना चाहिए।