newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who will be CM of MP: कौन होगा MP का CM? शिवराज सिंह चौहान की इन बातों को सुन गदगद हो जाएगी BJP

Who will be CM of MP: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें इस बारे में तनिक भी बोध नहीं था कि मध्य प्रदेश चुनाव में उनकी पार्टी इस तरह भद्द पिट जाएगी। हालांकि, जमीनी स्तर पर राजनीतिक स्थिति का अध्यय़न करने पहुंची थी, मगर इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि जनता हमें इस कदर नकार देगी। हालांकि, जनादेश है, जिसे हम सहर्ष स्वीकार करते हैं।

नई दिल्ली। कौन बनेगा मध्य प्रदेश का अगला सीएम…शिवराज सिंह चौहान या फिर कोई और…? क्या आपको भी तो नहीं कर रहा यही सवाल परेशान। अगर हां… तो आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए, क्योंकि सूबे का अगला मुखिया कौन होगा? इस रिपोर्ट में हम इसी पर चर्चा करने जा रहे हैं और दिलचस्प पहलू यह है कि आज मीडिया के सामने खुद शिवराज सिंह चौहान ने भी इस सवाल का जवाब दे दिया है या यूं कहे कि उन्होंने सारे पत्ते खोल दिए कि आखिर सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है? आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में तफसील से बताएंगे लेकिन उससे पहले जरा सूबे की सियासी स्थिति पर एक नजर डाल लेते हैं।

bjp and congress flags

कैसी है सूबे की सियासी स्थिति?

…तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 230 है, जिसमें से इस बार बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है, तो वहीं कांग्रेस ने 66 और अन्य दल शून्य पर ही सिमटकर रह गई। वहीं, मध्य प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस की दुर्गति हुई है, उसे देखकर खुद कांग्रेस के नेता भी हैरान हो रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें इस बारे में तनिक भी बोध नहीं था कि मध्य प्रदेश चुनाव में उनकी पार्टी की इस तरह भद्द पिट जाएगी। हालांकि, वो जमीनी स्तर पर राजनीतिक स्थिति का अध्यय़न करने पहुंची थी, मगर इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जनता इस कदर नकार देगी। हालांकि, यह जनादेश है, जिसे हम सहर्ष स्वीकार करते हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिस तरह की जीत हासिल की है, उससे हर कोई उत्साहित है। तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली बीजेपी की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से जो़ड़कर देखा जा रहा है। यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को दिए अपने संबोधन में तीन राज्यों में मिली जीत को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में रेखांकित किया। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है। ये तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है, लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस बारे में चर्चा चरम पर है।

उधर, जब मीडिया ने शिवराज सिंह से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, ‘ मैं सिर्फ एक अदना सा कार्यकर्ता हूं। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे सहर्ष स्वीकार करके उसका निवर्हन करूंगा’। ध्यान दें, इससे पहले भी जब मीडिया ने उनसे मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजों के बारे में सवाल किया था, तो उन्होंने इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र कर पीड़ितों और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने चुनावी नतीजों पर कोई भी टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन आज उन्होंने जनता को दिए अपने संदेश में मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ी बातें कही हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले शिवराज सिंह चौहान

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि, भाजपा ने सूबे की जनता के हित के लिए जो काम किए हैं, ये उसकी विजयी है। ये हमारी पार्टी की विजयी है। ये डबल इंजन सरकार की विजयी है। ये देवतुल्य कार्यकर्ताओं की विजयी है। मैं अपने भाइयों बहनों का आभारी हूं कि मुझे सूबे की जनता के हित में काम करने का मौका मिला। बहरहाल, अब आगामी दिनों में मध्य प्रदेश की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।