newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ABP Cvoter Opinion Polls: कहां किसकी बन रही है सरकार? सभी चुनावी सूबों का साफ हुआ मिजाज, सामने आया ये ओपिनियन पोल

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आतुरता इस बात को लेकर आखिर सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है? आखिर इस बार सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होने जा रहा है? आखिर इस बार कौन-सी पार्टी बाजी मारने जा रही है? वैस तो …

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आतुरता इस बात को लेकर आखिर सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है? आखिर इस बार सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होने जा रहा है? आखिर इस बार कौन-सी पार्टी बाजी मारने जा रही है? वैस तो चुनाव प्रचार की होड़ जारी है, लेकिन यह भी साफ है कि जनता का मिजाज भांप पाना हर किसी के बूते की बात नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि ओपिनियन पोल नाम की एक मशीन है, जो कि हर चुनाव में दखल दे देती है और जनता का चुनावी मिजाज बता डालती है कि आखिर इस बार सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है?

bjp and congress flags

इस बीच राजस्थान का राजनीतिक मिजाज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आगामी 29 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। सभी लोकलुभावने वादों में व्यस्त हैं। किसी का कहना है कि अगर सूबे में हमारी सरकार आएगी तो हम जनता के हित के ये करेंगे तो किसी का कहना है कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम ये करेंगे। बहरहाल, कौन क्या करेगा, ये तो फिलहाल चुनावी नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि एबीपी सी वोटर का सर्वे सामने आया है, जिससे साफ हो चुका है कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है जनता का मिजाज

बता दें कि इस ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक, सूबे की अधिकांश जनता मुख्यमंत्री के रूप में सीएम गहलोत को देखना चाहती है, लेकिन इस बार सरकार बीजेपी की बनने जा रही है। कांग्रेस का किला इस चुनाव में ध्वस्त होने जा रहा है। उधऱ,सीएम के रूप में जनता की दूसरी पसंद वसुंधरा राजे और तीसरी पसंद सचिन पायलट हैं, लेकिन जिस तरह से सानने आया है कि इस बार सूबे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, उससे तो एक बात साफ हो चुकी है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता का चाबी सौंपने जा रही है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुतम मिलता दिखाई दे रहा है। राज्य में कुल 200 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 110 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के जीतने का अनुमान है। यहां बीजेपी को 114-124, कांग्रेस को कांग्रेस-67-77, अन्य को 5-13 सीट मिलने का अनुमान है।

bjp congress flag

कैसा है मध्य प्रदेश का माहौल

वहीं, मध्य प्रदेश के सियासी माहौल की बात करें, तो वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, गत विधानसभा चुनाव में बाजी ने कांग्रेस ने मारी थी, लेकिन बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावती तेवर का फायदा उठाकर अपना राजनीतिक किला स्थापित कर लिया था।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलता हुआ नजर आ रहा है। सूबे में की जनता इस बार कांग्रेस को सत्ता का चाबी सौंपने का मन बना चुकी है। खैर, ये तो रहा ओपिनियन पोल का मिजाज, लेकिन आगामी दिनों में सूबे की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

जानें, कैसा है छत्तीसगढ़ का सियासी माहौल

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सियासी माहौल की बात करें, तो यहां इस बार यहां बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी सूबे की जनता का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की लुटिया डूबती हुई नजर आ रही है। सूबे की अधिकांश सीटों पर बीजेपी अपना जीत का पताका फहराती हुई नजर आ रही है। ध्यान दें कि चुनाव से पहले भूपेश बघेल सवालों के कठघरे में खड़े नजर आ रहे हैं।

दरअसल, महादेव सट्टा एव मामले में उनका नाम सामने आया है। ईडी ने दावा किया है कि उक्त सट्टा से अर्जित करीब 508 करोड़ रुपए की रकम सीएम भूपेश बघेल को दी गई थी, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने का प्लान बनाया था, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने यह पूरा भंडाफोड़ कर दिया।

हालांकि, बघेल ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर मिजोरम का सियासी मिजाज क्या कहता है ?

क्या कहता है मिजोरम का सियासी मिजाज ?

सीवोटर के ओपिनियन पोल के सर्वे के अनुसार मिजोरम में एमएनएफ (MNF) के बहुमत मिलने का अनुमान है। कुल 40 सीटों में से एमएनएफ को 17-21 सीट मिलने का अनुमान है।

कैसा है तेलंगाना का सियासी माहौल

उधर , तेलंगाना की बात करें, तो यहां इस बार केसीआर हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। दरअसल, सूबे में 37 फीसद लोग चाहते हैं कि केसीआर सीएम के पद पर काबिज हों, जबकि 2 फीसद लोग चाहते हैं कि ओवैसी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें ।