newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: राम मंदिर बनने से भाजपा को होगा कितना फायदा? चुनाव पूर्व सर्वे के नतीजे देख उड़ जाएंगे विपक्ष के होश

क्या राम मंदिर बीजेपी को दोबारा सत्ता में पहुंचाने में मददगार होगा ? इस सवाल का जवाब टीवी चैनल एबीपी न्यूज के एक चुनाव पूर्व सर्वे में हुआ है। एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर लोगों से इस बारे में राय जानी। जिसके नतीजे बीजेपी को उत्साहित कर सकते हैं।

नई दिल्ली। यूपी में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पिछले 5 साल से सरकार चला रही बीजेपी दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है। उसे सपा, बीएसपी और कांग्रेस चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल है बीजेपी के पुराने मुद्दे पर। ये मुद्दा है अयोध्या में राम मंदिर का। क्या राम मंदिर बीजेपी को दोबारा सत्ता में पहुंचाने में मददगार होगा ? इस सवाल का जवाब टीवी चैनल एबीपी न्यूज के एक चुनाव पूर्व सर्वे में हुआ है। एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर 2064 लोगों से इस बारे में राय जानी। जिसके नतीजे बीजेपी को उत्साहित कर सकते हैं।

चुनाव पूर्व हुए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनने से बीजेपी को फायदा मिलेगा ? इसके जवाब में 59 फीसदी लोगों ने हां और 41 फीसदी लोगों ने नहीं कहा। अगला सवाल लोगों से पूछा गया कि वे अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए किसे श्रेय देंगे ? इस पर 50 फीसदी लोगों ने बीजेपी और 39 फीसदी लोगों ने कोर्ट को श्रेय देने की बात कही। सिर्फ 11 फीसदी लोगों का कहना था कि वे किसी को श्रेय नहीं देंगे। इस तरह देखा जाए, तो बीजेपी के पक्ष में इस सवाल पर भी लोगों की राय रही।

एबीपी और सी-वोटर के सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि बीजेपी अगर जीती, तो उसमें राम मंदिर निर्माण का कितना श्रेय होगा ? इस पर 51 फीसदी ने फिर बीजेपी का पक्ष लेते हुए मंदिर निर्माण में उसको श्रेय दिया। जबकि, 28 फीसदी ने बहुत कम और 21 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया। इससे पहले भी टीवी चैनल ने चुनाव पूर्व दो सर्वे कराए थे। जिनसे पता चला था कि यूपी में पूर्वांचल, पश्चिम, अवध और बुंदेलखंड इलाकों में बीजेपी के पक्ष में काफी लोग हैं। हालांकि, इन सर्वे से ये भी पता चला था कि 2014 के मुकाबले सपा इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।